नए रूप में CM मोहन यादव, रामलला के दर्शन के लिए घर-घर बांट रहे निमंत्रण, लोगों से की ये अपील

सीएम मोहन यादव भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में पहुंचे और लोगों को अयोध्या के लिए निमंत्रण दिया. सीएम अक्षत टोली में शामिल होकर जनता को निमंत्रण देने पहुंचे

Ram mandir inauguration, ram mandir ayodhya, ram temple, ram temple ayodhya, ram temple inauguration, ram mandir pran pratishtha, ayodhya ram mandir, ayodhya ram temple, ram janmabhoomi, cbri roorkee, mp news, madhya pradesh, cm mohan yadav, mohan yadav
Ram mandir inauguration, ram mandir ayodhya, ram temple, ram temple ayodhya, ram temple inauguration, ram mandir pran pratishtha, ayodhya ram mandir, ayodhya ram temple, ram janmabhoomi, cbri roorkee, mp news, madhya pradesh, cm mohan yadav, mohan yadav

रवीशपाल सिंह

03 Jan 2024 (अपडेटेड: 03 Jan 2024, 06:20 AM)

follow google news

Ram Mandir News: अयोध्या के भव्य राममंदिर के उद्घाटन और रामलला (Ramlala)  के दर्शन के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं. हर कोई अयोध्या (Ayodhya) जाने को लेकर आतुर है. इसी बीच सीएम मोहन यादव (Mohan yadav) भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में पहुंचे और लोगों को अयोध्या के लिए निमंत्रण दिया. सीएम अक्षत टोली में शामिल होकर जनता को निमंत्रण देने पहुंचे और अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने की अपील की है.

Read more!

बीजेपी पूरे एमपी में घर-घर जाकर लोगों को अयोध्या जाकर रामलला क दर्शन करने के लिए अक्षत निमंत्रण दे रही है और उसी कड़ी में सीएम मोहन यादव भोपाल की सड़कों पर निकले और लोगों को अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा, जिसके लिए खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव घर- घर जाकर आमंत्रण बांट रहे हैं.

MPtak से की एक्सक्लूजिव बातचीत

एमपी तक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘मैं लोगों को अयोध्या का निमंत्रण देने आया हूं. जैसा कि हमारे माननीय मोदी जी ने अपील की है कि 22 जनवरी को न आकर अन्य किसी दिन अयोध्या आएं, तो वही निमंत्रण देने आया हूं. हम पहले ही बोल चुके हैं कि अयोध्या जाने वाले रामभक्तों का स्वागत भी करेंगे.’

भोपाल के फूलों से सजेगा अयोध्या

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. ऐसे में प्रभु राम की सेवा के लिए विभिन्न राज्यों से जहां कोई 108 फीट की अगरबत्ती तैयार कर रहा है तो किसी ने अष्टधातु का 2100 किलो का घंटा तैयार कर भेजा है. वहीं भोपाल के एक पर्यावरण प्रेमी और नर्सरी संचालक को अयोध्या के मंदिर परिसर को हरा-भरा रखने की जिम्मेदारी मिली है, इसके तहत भोपाल में तैयार किए पांच प्रकार के फूलों के 35 हजार छोटे-बड़े पौधों के अलावा ग्रास व पेड़ ट्रक में भरकर अयोध्या भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, बदलेगा मध्य प्रदेश का आंतरिक नक्शा, हर गांव में CCTV

    follow google news