Ujjain Bulldozer Action: उज्जैन में गुंडा अभियान के तहत 4 अवैध मकान ढहाते हुए पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के तहत अभय तिरवार के तीन और रिमांड पर चल रहे राजीव सिंह भदोरिया का एक अवैध मकान ध्वस्त किया गया है. बता दें कि अभय तिरवार पर 10 हजार का इनाम घोषित है. वहीं राजीव सिंह भदोरिया रिमांड पर चल रहे हैं. इनके खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में अवैध वसूली के मामले दर्ज है.
ADVERTISEMENT
मामले में भवन निरीक्षक मुकुल मेश्राम का कहना है कि अवैध निर्माण हटाने से पहले विधिवत नियम अनुसार नोटिस दिए गए थे. उसके बाद आज यह कार्रवाई की जा रही है. पूरी कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में की गई. अतिक्रमण कि कार्रवाई में दो मंजिला मकानों को गिराया गया. कार्रवाई के पूर्व सभी लोगों को सूचना पत्र जारी कर अवैध भवन निर्माण हटाने के लिए सूचित किया गया था, किंतु निर्धारित समय में अवैध निर्माण नहीं हटने पर नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई की गई. एक साथ चार मकानों को ध्वस्त करने की इस साल की यह अतिक्रमण की सबसे बड़ी पहली करवाई है.
ये भी पढ़िए: Ujjain: राहुल गांधी के चंदा, कुत्ता और बिस्किट पर ये क्या बोल गए बाबा बालकनाथ?
गुंडों से सख्ती से निपटे पुलिस
आज अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई है कार्रवाई में सर्वप्रथम 124 सांई बाग कॉलोनी, 72 पूजा परिसर, 261 महाशक्ति नगर, और आराधना परिसर की एक कार्रवाई अभी शेष है. इसी क्रम में कार्रवाई प्रचलित है. जिसमें हम अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं विधिवत नियमानुसार नोटिस सर्वे किए गए हैं. उस अनुसार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी सीएम मोहन यादव का बुलडोजर एक्शन नर्मदापुरम और अन्य जिलों में हुआ है. नर्मदापुरम रेत माफियाओं पर सबसे पहले एक्शन लिया गया था. सीएम मोहन यादव ने पुलिस को निर्देश दिया है कि गुंडों से सख्ती से निपटा जाए.
ADVERTISEMENT