MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत भी गर्मा गई है. इस दौरान जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. चुनावी साल में 10 जून को शुरू हुई लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि “मुझे पहले ही आशंका थी कि कांग्रेस लाड़ली बहनो के पैसे बंद करेगी” लेकिन मैं फिर भी पैसे डालूंगा. सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि इनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है.
ADVERTISEMENT
दरअसल बीते दिनों से सीएम शिवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि “मामा चुपके से पैसा डालेगा” इसी वीडियो को कांग्रेस ने ट्वीट करते हुये भारतीय जनता पार्टी और सीएम शिवराज पर कई आरोप लगाए हैं. जिसके बाद सीएम शिवराज ने जवाब देते हुये कहा कि “मुझे तो कांग्रेसियों पर पर से ही शक था कि ये लाड़ली बहना योजना को बंद करने की कोशिश करेंगे, इनके ट्वीट ने साबित भी कर दिया है” मैं अस्वस्थ करता हूं कि हां मैं पैसा डालूंगा, ऑनगोइंग स्कीम है कोई चलती हुई योजना बंद नहीं की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी छोड़ कमलनाथ से मिलने पहुंचा ये नेता, जल्द कांग्रेस ज्वॉइन करने की संभावना
कैसे डाले जाएंगे पैसे?
सीएम शिवराज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते कहा “लाडली बहना योजना 1 करोड़ 32 लाख बहनों का भाग्य है, खुशहाली है, जिंदगी है. पैसे डलेंगे आपको तकलीफ क्यों हो रही है. यह बात सही है कि चुनाव में कोई कार्यक्रम करके नहीं डाले जा सकते लेकिन लाडली बहना के खाते में पैसे डलेंगे तो तुम्हें तकलीफ हो रही है. तुमने कभी कभी बहनों के लिए कुछ किया नहीं तुमने बहनों से छीन ही छीन है। पैसे डलेंगे.
सीएम शिवराज ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
सीएम शिवराज ने आगे कहा “यह वही कांग्रेस थी जिसने कभी आदिवासी जननायकों को सम्मान नहीं दिया. टंट्या मामा हो, भीमा नायक हो, रघुनाथ शाह, शंकर शाह हो, रानी दुर्गावती हो, बिरसा भगवान हो हम स्मारक बना रहे हैं. कांग्रेस ने केवल अपने नेताओं के एक खानदान के स्मारक बनाए हैं.
यह कांग्रेस है जिसने मेरी गरीब आदिवासी बहने जो सबसे पिछड़ी जनजातियों में आती हैं. कहते हुए दर्द होता है तकलीफ होती है. इन्होंने बैगा, भारिया, सहरिया तीनों के खाते में हम ₹1000 डालते थे हम 2017 से कांग्रेस ने बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के पैसे बंद करने का पाप किया है. सीएम शिवराज की बातों से साफ स्पष्ट होता है कि इस महीनें भी लाड़ली बहनों के खातों में पैसा आएगा.
ये भी पढ़ें; बीजेपी या कांग्रेस? मध्य प्रदेश में बनेगी किसकी सरकार, ज्योतिषाचार्य ने किया बड़ा दावा!
ADVERTISEMENT