CM शिवराज की चेतावनी- MP काे नहीं बनने देंगे Kerala Story, कही ये बड़ी बात

Mp News:  प्रदेश में एटीएस इकाई द्वारा पिछले दिनों प्रतिबंधित संगठन हिज्‍ब-उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़े 16 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं. इस मामले में अब सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर आतंक को कोई जगह नहीं है. हमने पहले […]

MP Breaking Patwari Exam Scam mp news cm shivraj singh chauhan mp tak breaking
MP Breaking Patwari Exam Scam mp news cm shivraj singh chauhan mp tak breaking

रवीशपाल सिंह

14 May 2023 (अपडेटेड: 14 May 2023, 11:12 AM)

follow google news

Mp News:  प्रदेश में एटीएस इकाई द्वारा पिछले दिनों प्रतिबंधित संगठन हिज्‍ब-उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़े 16 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं. इस मामले में अब सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर आतंक को कोई जगह नहीं है. हमने पहले भी सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है. चंबल से डकैतों के आतंक को समाप्त किया है.

Read more!

CM शिवराज ने कहा- “जैसे ही जानकारी मिली कि कट्टरपंथी, इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत- तहरीर प्रदेश में सक्रिय हो रहा है, हमारे एटीएस ने तुरंत कार्रवाई प्रारंभ की. एटीएस को निर्देश भी दिए कि ऐसी गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, इन्हें जड़ से समाप्त करना है. हम मध्य प्रदेश को किसी भी कीमत पर हम केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे. लव-जिहाद, मतांतरण यह कुचक्र नहीं चलेगा.”

मध्यप्रदेश की धरती पर आतंक को कोई जगह नहीं 
सीएम शिवराज ने कहा, ‘हमने पहले भी सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है. चंबल से डकैतों के आतंक को समाप्त किया है. नक्सलवाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा तक सीमित रह गया है. इनका नेटवर्क ऐसा है, जो कई लोगों की जिंदगी भी तबाह करता है. इनका जो पैटर्न है पहले धर्मांतरण करो, धर्मांतरण करके और फिर बेटी से शादी करके उसे भी धर्मांतरित करो और उसके बाद उसे आतंकवाद के दलदल में धकेल दो.’

ये भी पढ़ें: शहडोल: जंगल के बाहरी इलाके में मिले तेंदुआ के 3 शावक, फिर वायरल हो गया VIDEO

मध्य प्रदेश को किसी भी कीमत पर हम केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे

लव -जिहाद धर्मांतरण यह कुचक्र नहीं चलने देगें. मध्यप्रदेश की एटीएस की टीम और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त रूप से 10 ऐसे लोग भोपाल से पकड़े, एक छिंदवाड़ा से पकड़ा सभी पुलिस रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ जारी है. 6 आतंकी हैदराबाद से तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. उनमें से भोपाल से हिंदू से धर्मांतरित होकर गया हुआ एक शख्स भी शामिल है. इन सब के तार हिज्ब- उत -तहरीर से जुड़े हुए हैं. जो कट्टरपंथी संगठन है.

आतंकियों ने जंगल में बना रखा था ट्रेनिंग कैम्प
मुख्यमंत्री ने आगे बताया, ‘आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि रायसेन से सटे जंगल में ट्रेनिंग कैंप लगाते थे. समाज में घुलने मिलने के लिए इनमें से कोई ट्रेनर होता था. कोई कंप्यूटर टेक्नीशियन होता था कोई दर्जी, कोई ऑटो ड्राइवर इत्यादि का काम कर रहे थे. गिरफ्तार सदस्यों में से एक भोपाल के कोहेफिजा में ऑडिटोरियम ट्यूटोरियल के नाम से कोचिंग सेंटर भी चला रहा था. यह समाज की भोली- भाली बेटियों को फंसाकर शादी करना उनकी जिंदगी बर्बाद करना और धर्म परिवर्तन जैसे गैर कानूनी काम कर रहे थे.’

ये भी पढ़ें: SDOP संतोष पटेल ने मदर्स डे पर मां-बेटे को मिलाने के लिए किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा तारीफ

    follow google newsfollow whatsapp