CM शिवराज के गृह जिले में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, BJP हुई खुश

MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग गया है. इस जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इसमें अधिकतर इछावर विधानसभा सीट के कार्यकर्ता हैं, जिस पर आप पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करने की कोशिश कर […]

CM Shivraj Singh Chauhan, Sehore News, Aam Aadmi Party, Digvijay Singh, MP Congress, MP Election 2023
CM Shivraj Singh Chauhan, Sehore News, Aam Aadmi Party, Digvijay Singh, MP Congress, MP Election 2023

रवीशपाल सिंह

03 Nov 2023 (अपडेटेड: 03 Nov 2023, 09:24 AM)

follow google news

MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग गया है. इस जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इसमें अधिकतर इछावर विधानसभा सीट के कार्यकर्ता हैं, जिस पर आप पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करने की कोशिश कर रही थी लेकिन उससे पहले ही आप पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए.

Read more!

यह सारा घटनाक्रम तब हुआ जब खुद अरविंद केजरीवाल मध्यप्रदेश के दौरे पर थे. वे बीते दिन सिंगरोली में आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. ठीक उसी समय आप पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे और दिग्विजय सिंह के समक्ष सभी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

ये पूरा घटनाक्रम सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में हुआ. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में बीजेपी किसी भी तरह से शामिल नहीं है. ये सारा घटनाक्रम कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर शेष बीजेपी के नेताओं ने इंडिया एलाइंस पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

दिग्विजय सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले आप पार्टी की कार्यकारिणी के कुछ बड़े नाम भी हैं, जो संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. इनमें सबसे अधिक संख्या इछावर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की थी.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से इंडिया एलाइंस में बड़ी दरार

एक तरफ विपक्षी दलों द्वारा इंडिया गठबंधन बनाने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे लेकिन मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव शुरू होते ही ये इंडिया एलाइंस टूटता हुआ नजर आ रहा है. पहले समाजवादी पार्टी और अब आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस की टकराव वाली स्थिति सामने आ रही है. ये सब देखकर बीजेपी बहुत खुश है. बीजेपी के सभी विरोधी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते नजर आ रहे हैं और अब तो एक दूसरे की पार्टी में भी तोड़-फोड़ के सीन सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से बीजेपी के लिए ये काफी हद तक चुनावी समर में राहत देने वाली बात साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘छोटे साहब’ को जिताने के लिए दिग्विजय सिंह की भावुक अपील, चाचौड़ा को लेकर कर दी ये बड़ी घोषणा

    follow google news