Phool Singh Baraiya statement: अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले मध्य प्रदेश की दतिया जिले की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा है कि वो रेप और धर्म ग्रथों को लेकर बिवादित बयान दे रहे हैं. दावा है कि कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया वीडियाे में रेप की थ्योरी बता रहे हैं. वीडियो में वे कह रहे हैं कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ पर नहीं जा पा रहा है तो वह दलित आदिवासी वर्ग की महिला के साथ सहवास करेगा तो उसे वही फल मिलेगा जो तीर्थ करने से मिलता है. क्या कोई महिला इसके लिए तैयार होगी? तब वो व्यक्ति रात के अंधेरे में जबरदस्ती करने की कोशिश करता है. एक व्यक्ति एक महिला के साथ जबरदस्ती को कर नहीं सकता है. इसलिए वो बच्चियों के साथ रेप करता है.''
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इंटरव्यू के दौरान सामने आए वीडियो को बीजेपी ने X पर शेयर कर इसकी निंदा की है, वीडियो में फूल सिंह बरैया कह रहे हैं 'इंडिया में सबसे ज्यादा रेप किसके होते हैं...शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और मोस्ट ओबीसी, रेप की थ्योरी यह है कोई भी कैसे भी दिमाग का आदमी रास्ते से जा रहा हो उसे खूबसूरत लड़की देखी सुंदर अति सुंदर तो उसका ब्रेन विचलित हो सकता है तो उसका रेप हो सकता है. आदिवासी में कौन सी सुंदर स्त्री है एससी में कौन सी सुंदर स्त्री है... मोस्ट ओबीसी में क्या सुंदर स्त्री हैं...फिर क्यों रेप होता है? क्योंकि धर्म ग्रंथो में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं'
फूल सिंह बरैया के इस विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. इधर बीजेपी ने कांग्रेस विधायक फूल सिहं बरैया का वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. मध्यप्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा कि 'कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का बयान कोई जुबानी फिसलन नहीं, बल्कि बीमार, विकृत और आपराधिक सोच का सार्वजनिक प्रदर्शन है महिलाओं को ''खूबसूरती'' के तराज़ू पर तौलना और एससी-एसटी समाज की महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को “तीर्थ फल” कहना यह बयान नहीं, अपराधी मानसिकता की स्वीकारोक्ति है. धिक्कार है!
संबित पात्रा ने साधा निशाना
संबित पात्रा ने बरैया की आलोचना करते हुए उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'बरैया विधायक हैं और एक सम्मानित पद पर आसीन हैं...वे राहुल और प्रियंका के करीबी हैं. दिग्विजय सिंह मंच पर मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं रोका. उन्होंने न सिर्फ सनातन धर्म का अपमान किया है बल्कि मानवता का भी अपमान किया है.'
संबित पात्रा ने आने कहा कि उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर को आहत किया है...मुझे उम्मीद है कि शाम तक प्रियंका गांधी इस पर कुछ कहेंगी...राहुल गांधी से कोई उम्मीद नहीं है.
आपको बता कि ये पहली बार नहीं है जब बरैया अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर चर्चा में आए हों. इससे पहले भी वह कई अवसरों पर विवादित टिप्पणियां कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: इंदौर पहुंचे राहुल गांधी: दूषित पानी से जान गंवाने वालों के परिजनों से की मुलाकात, बांटा लाखों का चेक
ADVERTISEMENT

