MP चुनाव में ‘राम मंदिर’ की एंट्री, फोटो पर कांग्रेस को आपत्ति; शिवराज ने प्रियंका से पूछा सवाल

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा में चुनावी घमासान के बीच राम मंदिर मुद्दा भी सुर्खियां बटोर रहा है. असल में, बीजेपी अब इस मुद्दे को चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने इंदौर भोपाल समेत अन्य शहरों में राम मंदिर निर्माण के बड़े नेताओं समेत पोस्टर लगाए, अब कांग्रेस इसकी शिकायत […]

Congress objects photo of BJP leaders Ram temple complains to Election Commission mp elections
Congress objects photo of BJP leaders Ram temple complains to Election Commission mp elections

रवीशपाल सिंह

28 Oct 2023 (अपडेटेड: 28 Oct 2023, 08:40 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा में चुनावी घमासान के बीच राम मंदिर मुद्दा भी सुर्खियां बटोर रहा है. असल में, बीजेपी अब इस मुद्दे को चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने इंदौर भोपाल समेत अन्य शहरों में राम मंदिर निर्माण के बड़े नेताओं समेत पोस्टर लगाए, अब कांग्रेस इसकी शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंच गई है. अब इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- “मैं सबसे पहले तो प्रियंका जी से यही सवाल पूछना चाहता हूं कि भगवान राम और भगवान राम के मंदिर से आपको तकलीफ क्या है? कांग्रेस ने शिकायत की है चुनाव आयोग को कि भगवान राम के मंदिर के फोटो होडिंग लगाए जा रहे हैं. वह निकल जाए महाकाल के चित्र लगे हैं, उन्हें निकालो.”

Read more!

राम मंदिर निर्माण के साथ भाजपा के उम्मीदवारों के फोटो और चुनाव चिन्ह कमल सहित पोस्टर पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करार दिया है, जिसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से की है.

सीएम शिवराज ने कहा- राम तो रोम रोम में बसे हैं, कभी आप राम को काल्पनिक बताते थे. भगवान श्री राम को जो करोड़ों करोड़ लोगों के आराध्य हैं. भगवान राम के बिना इस देश का काम नहीं हो सकता. कभी कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे. अब तो तारीख पता है 22 जनवरी अब भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री जी के हाथों मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा होनी है, महाकाल महा लोक बना अपने झूठे आरोप लगा दिए. आखिर महाकाल से चिढ़ क्या है आपको.”

कांग्रेस भगवान राम हों या महाकाल, ये नहीं हटाए जा सकते: शिवराज

सीएम आगे बोले- अब होर्डिंग उतरवाने की बात करते हैं. राम हों, भगवान महाकाल हो, यह कहीं से नहीं हटाए जा सकते लेकिन कांग्रेस बताएं उसका दृष्टिकोण क्या है?’ वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट का गठन कर केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए किया है, देश में अनेक धर्म और राजनीतिक दलों के नेताओं ने मंदिर निर्माण में सहयोग राशि दी है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? ताजा ओपिनियन पोल उड़ा देगा बीजेपी की नींद

‘कांग्रेस की नफरत बढ़ गई है’

ऐसे में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव चिन्ह के साथ भाजपा विधानसभा प्रत्याशियों के फोटो लगाकर धर्म के आधार पर वोट को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है. कांग्रेस की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस की असली दिक्कत प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से और श्री राम से है. कांग्रेस को घृणा सनातन से तो थी ही, अब नफरत का स्तर इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस को राम मंदिर के चित्र वाले होर्डिंगों से भी पीड़ा होने लगी है.’

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट सर्वे: आज चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में BJP-Congress में कौन रहेगा आगे? किसे मिलेंगी कितनी सीटें

राममंदिर के नाम पर कांग्रेस का दर्द बढ़ जाता है: वीडी

ऐसा क्यों है जब भी राम मंदिर निर्माण से जुड़ा कोई सुखद कार्य होने लगता है कांग्रेस का दर्द बढ़ जाता है. यह तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल का असर है और हमारी हिंदुत्व के विचारों की विजय कि बाबरी के पैरोकार कमलनाथ आज राम मंदिर को सनातन का मंदिर बता रहे हैं. कांग्रेस कहती है, भगवान राम देश के है, बिल्कुल सही है फिर कांग्रेस को भी भगवान राम को होर्डिंग लगाने चाहिए लेकिन अगर उनका राम प्रेम छद्म है और बाबर प्रेम सर्वापरी है, तो वह जाकर बाबर के होर्डिंग लगाएं.

बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि की कामना करता हूं: सुरजेवाला

दूसरी ओर कांग्रेस भगवान राम को राजनीति से जोड़ने पर बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि के लिए कामना कर रही है. प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भगवान रामउन्हें सद्बुद्धि दे,राम भक्त, आस्था, त्याग का विषय हैं श्रीराम की कोई पार्टी नहीँ है तो दलगत राजनीति का विषय कैसे हो सकते हैं। भगवान राम के दरबार में जाएंगे तो प्रदेशउन्हे सद्बुद्धि मिलेगी.

    follow google news