'मेरे पति की जान बचा लो...' रोते हुए रूसी पत्नी ने PM मोदी से मांगी मदद, हिल गई मोहन सरकार

Indore Viral Video: इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक रूसी महिला ने भारत सरकार से अपने पति की सुरक्षा के लिए मदद की गुहार लगाई है.

indore_case

एनआरआई की रसियन पत्नी ने अपने पति की जान बचाने की गुहार लगाई है.

सुमित पांडेय

12 Oct 2024 (अपडेटेड: 12 Oct 2024, 02:07 PM)

follow google news

Video Viral: इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक रूसी महिला ने भारत सरकार से अपने पति की सुरक्षा के लिए मदद की गुहार लगाई है. एक एनआरआई गौरव अहलावत को इंदौर के कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी द्वारा बंधक बनाने और उसके 200 टुकड़े करने की धमकी दी गई है. इस मामले में उनकी पत्नी काजिया ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि वीडियो में रसियन पत्नी हिंदी में अपील करती दिखाई दे रही हैं. 

Read more!

काजिया ने अपने वीडियो में बताया कि गौरव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है, और अब वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी सहायता मांगने का विचार कर रही हैं. उनका बेटा डेमियन अहलावत भी रूसी सरकार को पत्र लिख चुका है. इन दिनों काजिया अपने दोनों बच्चों के साथ मास्को में हैं. उन्होंने कहा, "गौरव को वहां से गए तीन महीने हो गए हैं, और हमारी उनसे केवल फोन पर बात होती है. गौरव ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. हमें उनकी बहुत चिंता है."

पीएम मोदी के इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम से प्रभावित होकर गौरव ने किया निवेश

इस मामले में दावा किया जा रहा है कि गौरव अहलावत ने प्रधानमंत्री मोदी के दिल्ली में हुए निवेश कार्यक्रम से प्रेरित होकर इंदौर में संजय जैसवानी के साथ निवेश किया था. आरोप है कि इसके बाद संजय ने गौरव के साथ धोखाधड़ी की और उन्हें तीन दिन तक बंधक भी रखा. गौरव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. मंगलवार को गौरव ने कलेक्टर की जनसुनवाई में भी मदद की मांग की थी, जहां उन्होंने बताया कि उनके साथ करोड़ों के शेयरों की धोखाधड़ी हुई है और उन्हें तीन दिन तक बंधक रखा गया.

मध्यप्रदेश में शराब माफिया का ये कैसा आतंक? बीजेपी के ही विधायक पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रहे

उमंग सिंघार का सीएम मोहन यादव पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले को लेकर मोहन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने काजिया का वीडियो एक्स हैंडल पर साझा किया और लिखा, "ये वही गौरव अहलावत की पत्नी है, जिसे संजय जैसवानी ने 200 टुकड़े करने की धमकी दी है. मास्को में रह रही गौरव की पत्नी ने पीएम और मध्य प्रदेश के सीएम से मदद की गुहार लगाई है."

सिंघार ने आगे कहा, "मोहन यादव जी, अपनी पार्टी के नेताओं को कहिए कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की खिल्ली न उड़वाएं. संजय जैसवानी ने जो किया, वो किसी संरक्षण के तहत ही किया है. यह जानने की आवश्यकता है कि वह कौन है."

    follow google newsfollow whatsapp