अतीक अहमद की हत्या पर दिग्विजय ने उठाए सवाल, कहा- उसने पहले ही जता दी थी हत्या की आशंका

Atiq Ahmad Murder: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की हत्या पर अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब के लिए सीबीआई, ईडी और आईटी को भी काम […]

mp election 2023, mp politics, mp news, digvijay singh, jyotiraditya sindhiya, kamalnath, mp election update, mp breaking news, mp news update, mp news hindi
mp election 2023, mp politics, mp news, digvijay singh, jyotiraditya sindhiya, kamalnath, mp election update, mp breaking news, mp news update, mp news hindi

रवीशपाल सिंह

18 Apr 2023 (अपडेटेड: 18 Apr 2023, 10:38 AM)

follow google news

Atiq Ahmad Murder: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की हत्या पर अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब के लिए सीबीआई, ईडी और आईटी को भी काम करना चाहिए. अतीक अहमद माफियाओं का सरगना था लेकिन अब भी माफिया हैं. ऐसे में बड़े से बड़े अधिकारी और बिल्डरों के नाम उजागर होंगे. अतीक अहमद ने पहले भी हत्या की आशंका जताई थी और कहा था कि पुलिस अभिरक्षा में उसकी हत्या हो सकती है.

Read more!

दिग्विजय सिंह ने कहा-

जिस तरह से अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई है, वह पूरी तरीके से गलत है. पुलिस की कस्टडी में हत्या होना, यूपी पुलिस का जिम्मेदारी है. तीन लोग आकर हत्या कर देते हैं. अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर सही था लेकिन अतीक की हत्या पर सवाल उठता है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से भी हत्या होने की आशंका को लेकर पत्र लिखा था. हत्याकांड में पूरे खुलासे होने चाहिए.

दिग्विजय ने सुनाया किस्सा…
दिग्विजय सिंह ने इस दौरान एक किस्सा शेयर किया… ‘मैं इलाहाबाद गया था तो लोगों ने मुझे बताया कि अतीक ने जो अपराध किए हैं, वह हिंदुओं से ज्यादा मुसलमानों पर किए हैं.  पुलिस कस्टडी में जो हुआ है, उसकी जिम्मेदारी यूपी पुलिस की है. बड़े-बड़े नेता और अफसर से कनेक्शन अतीक के थे. उसका खुलासा होना चाहिए. सीबीआई आईटी ईडी को इसका खुलासा करना चाहिए. अतीक के किस से संबंध थे. उसकी जानकारी देना चाहिए.’

यूपी के मुख्यमंत्री को अतीक के व्यावसायिक संबंधों का खुलासा करना चाहिए. माफिया का हेड चला गया, लेकिन माफिया अभी जिंदा है. माफियाओं को खत्म करने के लिए कदम उठाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: अतीक-अशरफ हत्याकांड का असर, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उठाया ये बड़ा कदम

ये भी पढ़ें: अतीक-अशरफ हत्याकांड का असर MP तक, CM शिवराज की सिक्योरिटी हुई टाइट

    follow google newsfollow whatsapp