दिग्विजय सिंह का नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप, ‘उनके ऑफिस से 5-5 लाख में बिकते हैं रिवॉल्वर लाइसेंस’

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में दिग्विजय सिंह गुरुवार को पहुंचे थे. यहां वे शुजालपुर तहसील पहुंचे थे जहां मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ऑफिस से रिवॉल्वर के लाइसेंस बेचे […]

Narottam Mishra, Digvijay singh, Madhya Pradesh, Election 2023, Vikas Yatra
Narottam Mishra, Digvijay singh, Madhya Pradesh, Election 2023, Vikas Yatra

मनोज पुरोहित

• 10:39 AM • 20 Apr 2023

follow google news

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में दिग्विजय सिंह गुरुवार को पहुंचे थे. यहां वे शुजालपुर तहसील पहुंचे थे जहां मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ऑफिस से रिवॉल्वर के लाइसेंस बेचे जाते हैं. उनके दो खास लोग हैं जो उनके लिए पैसे लेते हैं. दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रुके और बोले कि रिवॉल्वर लाइसेंस के लिए नरोत्तम मिश्रा के ऑफिस में बकायदा मेन्यू कार्ड भी लगा हुआ है.

Read more!

दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेन्यू कार्ड में नरोत्तम मिश्रा के ऑफिस ने रेट भी बढ़ा दिए हैं. पहले रिवॉल्वर लाइसेंस के दो लाख रुपए देना पड़ते थे. लेकिन अब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और उसे देखते हुए अब रिवॉल्वर लाइसेंस बनवाने के लिए 5 लाख रुपए देना पड़ रहे हैं. 

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा के यहां धनबल चलता है. यह बात पूरा प्रदेश जानता है. रिवॉल्वर लाइसेंस बनाने की तो पूरी दुकान ही चल रही है. चुनावों में धन की जरूरत पड़ेगी तो इसलिए अब इस काम के रेट 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिए गए हैं. अभी तक इस मामले में नरोत्तम मिश्रा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

आरएसएस पर भी लगाए आरोप
दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. दिग्विजय सिंह का कहना है कि आरएसएस दावा करता है कि कोविड काल में उन्होंने 7 करोड़ रुपए की दवाईयां वितरित कराई थीं. ऐसे में आरएसएस पहले ये बताए कि उनके पास 7 करोड़ रुपए कहां से आए. आरएसएस कोई कमर्शियल संस्था नहीं है, जहां पर पैसों की आवक-जावक होती है.

ममता कांग्रेस के साथ आएंगी, तभी होगी विपक्ष की एकजुटता
दिग्विजय सिंह ने कहा कि ममता बैनर्जी यदि कांग्रेस और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व को स्वीकार करेंगी, तभी विपक्ष एकजुट हो सकेगा. इसके बिना यह एकजुटता नहीं हो पाएगी. दिग्विजय सिंह का कहना  है कि सिर्फ कांग्रेस ही मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ रही है.

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह का बड़ा दांव, पूर्व सीएम और जनसंघ के संस्थापक मेंबर स्व.सुंदरलाल पटवा के घर पहुंचे

    follow google news