दिल दहला देने वाले हादसे से कांप उठा इंदौर, एक ही झटके कई लोगों की चली गई जान...

इंदौर के बड़ा गणपति क्षेत्र में एक नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने कई वाहनों को कुचलते हुए दो लोगों की जान ले ली और 13 को घायल कर दिया. हादसे ने पुलिस और ट्रैफिक व्यवस्था की बड़ी लापरवाही को उजागर कर दिया, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है.

NewsTak

इंदौर का दिल कहे जाने वाला बड़ा गणपति इलाका सोमवार यानी 15 सितंबर की रात एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. 
 
एयरपोर्ट से आने वाले इस व्यस्त रोड पर एक नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने ताबड़तोड़ कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस भयानक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 13 लोग घायल हुए हैं. 

Read more!

तेज रफ्तार में ट्रक ने मारी टक्कर 

यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक एयरपोर्ट की तरफ से तेज रफ्तार में बड़ा गणपति की तरफ आ रहा था. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर पूरी तरह नशे में था और उसने अपनी रफ्तार एक बार भी कम नहीं की. 

इसी बीच एक बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और वहीं से हादसे का सिलसिला शुरू हुआ. ट्रक बाइक समेत कई वाहनों को कुचलता हुआ बढ़ता गया.

ट्रैफिक पुलिस रही नाकाम

इस दुर्घटना में सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि यह इलाका शहर का व्यस्त और संवेदनशील इलाका माना जाता है, जहां हमेशा ही ट्रैफिक पुलिस तैनात रहते हैं. 

लेकिन हादसे के वक्त किसी भी पुलिसकर्मी ने ट्रक को रोकने की कोशिश नहीं की. लोगों का आरोप है कि पुलिस चालान बनाने में व्यस्त रहती है, लेकिन असली काम पर ध्यान नहीं देती. 

नो एंट्री के बाद भी ट्रक घुसा 

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रोड पर रात 12 बजे के बाद नो-एंट्री होती है, लेकिन बावजूद इसके ट्रक को अंदर आने दिया गया. अगर समय रहते उसे बड़े बिजासन रोड पर ही रोक लिया जाता तो इतना बड़ा हादसा टाला जा सकता था.

आग लगने से दो की मौत

इस सड़क दुर्घटना में जब ट्रक के नीचे बाइक फंसी, तो घर्षण के कारण ट्रक में आग लग गई. जलते ट्रक में फंसे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा कई घायल आसपास के अस्पतालों में भर्ती हैं. पास में ही स्थित गीतांजलि अस्पताल और अन्य प्राइवेट हॉस्पिटलों में घायलों को ले जाया गया.

सीएम ने लिया संज्ञान

इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. लोगों प्रशासन से नाराज हैं वहीं मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. स्थानीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.

पहली बार ऐसा हादसा देखा

इस इलाके के रहने वालें फिलहाल इस हादसे से सदमे में हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी कहा कहना है कि, "हमने अपनी आंखों के सामने लोगों को उड़ते देखा, रिक्शा पलट गया, बाइकें ट्रक के नीचे चली गईं. ऐसा मंजर पहली बार देखा है."

अब सवाल यह उठता है कि जब यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से इतना संवेदनशील है एयरपोर्ट और बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर जैसे अहम स्थान यहां हैं तो इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई?

ये भी पढ़ें: सालों से था रिश्ता, शादी की बात आई तो कर लिया किनारा...प्यार में धोखा खाकर इंदौर की कृति ने ले ली खुद की जान

    follow google news