मध्य प्रदेश के इस शहर में गरबा पंडालों पर गैर हिंदुओं का आना बैन, आईडी कार्ड से प्रवेश

Navratra Garba News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में कई वर्षों से गरबे का आयोजन करवाने वाली संस्था ‘सेवा ही संकल्प’ ने गरबा प्रांगण में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित कर दिया है. साथ ही मंच से बैनर के माध्यम से गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं देने की अपील भी की जा रही […]

NewsTak

संदीप कुलश्रेष्ठ

18 Oct 2023 (अपडेटेड: 18 Oct 2023, 10:00 AM)

follow google news

Navratra Garba News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में कई वर्षों से गरबे का आयोजन करवाने वाली संस्था ‘सेवा ही संकल्प’ ने गरबा प्रांगण में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित कर दिया है. साथ ही मंच से बैनर के माध्यम से गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं देने की अपील भी की जा रही है. वर्तमान में नवरात्रि का पर्व चल रहा है और सभी जगह गरबों की धूम मची है. इस कड़ी में धार्मिक नगरी उज्जैन में भी माता मंदिरों में गरबा पंडाल बनाए गए हैं. जगह-जगह भक्त गरबे के माध्यम से माता की आराधना कर रहे हैं.

Read more!

गरबा संयोजक बहादुर सिंह जी से बात की गई तो उन्होंने बताया, ‘यहां पारंपरिक और सनातनी गरबे करवाए जाते हैं. हम किसी समाज के विरोध में नहीं है. पर हमारा कहना है कि यदि गैर हिंदू यहां आए तो अपने परिवार, पत्नी, बच्चों के साथ आए यदि वह अकेले आते हैं. उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैनर पर बाहर सभी लिखा हुआ है, जिसे पढ़कर वह वापस चले जाएं. गरबा देखने आने वाले लोगों को तिलक लगाकर और आईडी कार्ड देखकर ही पंडाल में प्रवेश दिया जा रहा है. यह सभी माता बहनों के साथ कोई हरकत ना हो और वे सुरक्षित वातावरण में माता की आराधना कर सके इसलिए किया जा रहा है.

फोटो- एमपी तक

गैर हिंदुओं का प्रवेश कर दिया वर्जित

गरबा संयोजक ने आगे कहा- सांस्कृतिक संस्थाएं गरबे का आयोजन कर रही हैं. यह गरबे पारिवारिक और सनातनी करते हैं. इसमें परिवार जैसा माहौल है. परिवार गरबा देखना चाह रहा है तो इसमें हम कोई न्यूसेंस नहीं चाहते हैं और ऐसा करने वालों को एंट्री नहीं दी गई है. इसमें गैर हिंदू का प्रवेश वर्जित है. क्योंकि यह अंदर जाकर बहन-बेटियों को देखना लव-जिहाद के मामले करना. इन सबसे दूर रखने के लिए इनको हमने बाहर किया है. ऐसा नहीं कि हम इन लोगों के खिलाफ हैं. हम इन्हें भी आमंत्रित कर रहे हैं. लेकिन वे अपनी माता बहनों के साथ आए अपनी पत्नी, बच्चों, परिवार के साथ आएं.

यदि वे अकेले आएंगे तो इस गरबे में वर्जित रहेगा. 9 दिन तक यह लोग वर्जित रहेंगे. जो भी आ रहे हैं उनके आईडी प्रूफ देखकर और तिलक लगाकर प्रवेश दिया जा रहा है. यहां बोर्ड भी लगा है कि यहां कोई अगर न्यूसेंस या अदर कास्ट वाले आते हैं तो वह देखकर पढ़कर वापस चले जाएं.

    follow google news