भोपाल में परिवार ने किया सामूहिक सुसाइड, बच्चों को दिया जहर, फिर दंपति ने लगाई फांसी

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. भोपाल में एक परिवार के 4 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. इनमें पति-पत्नी के साथ 2 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है. पुलिस […]

Family committed mass suicide in Bhopal mp crime news, Bhopal Suicide Case

Family committed mass suicide in Bhopal mp crime news, Bhopal Suicide Case

रवीशपाल सिंह

13 Jul 2023 (अपडेटेड: 13 Jul 2023, 10:32 AM)

follow google news

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. भोपाल में एक परिवार के 4 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. इनमें पति-पत्नी के साथ 2 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट बरामद किया है.

Read more!

ये मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है. सामूहिक हत्या के इस मामले के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, उनके शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले. प्रथम दृष्टया सामने आया है कि पहले पति-पत्नी में बच्चों को सल्फास की गोलियां खिलाईं, इसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली.

कर्ज से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम
नीलबड़ में कर्ज से परेशान होकर एक परिवार ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. मृतक ने आत्महत्या से पहले 4 पेजों का एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें खुदखुशी की वजह बताई है. एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक 8 साल और 3 साल के बच्चों को पहले सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलते उसने लोन लिया, लेकिन समय पर नहीं चुका पाने के कारण उस पर कर्जा बढ़ता चला गया और उसने यह जानलेवा कदम उठा लिया. फ़िलहाल चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

सुसाइड नोट में किया बड़ा खुलासा
मृतक ने सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह कर्ज से परेशानी बताई है. इसमें उसने एक ऑनलाइन कंपनी का जिक्र किया है, जिसमें वह नौकरी करता था. सुसाइड नोट में कोलंबिया बेस्ड इस कंपनी पर फ्रॉड और कर्ज के जाल में फंसाने के आरोप लगाए हैं. सुसाइड नोट में जिक्र है कि इस कंपनी से जुड़ने के बाद वह धीरे-धीरे कर्ज के जाल में फंसता चला गया. उसे झूठी तस्वीरों को वायरल करने को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में आखिर में सॉरी लिखा गया है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी SDM को मिली जमानत, कोर्ट ने कहा- ‘सवालों को गलत तरीके से लिया गया’

    follow google newsfollow whatsapp