Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए आने वाली 17 नवंबर को वोटिंग होने वाली है. प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी ने लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिये हैं. हालांकि बीजेपी ने अभी अपने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. वे दोनों गुना और विदिशा विधानसभा सीट हैं. हालांकि नाम घोषित होने के बाद शुरू हुआ विवाद अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिर चाहे बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशियों का विरोध देखने को मिल रहा है, दतिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पहले अवधेश नायक को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. मगर, कार्यकर्ताओं की मांग पर अवधेश नायक का टिकट काटकर पार्टी ने पुराने कार्यकर्ता राजेंद्र भारती को टिकट दिया. वहीं, बीजेपी की ओर से नरोत्तम मिश्रा मैदान में हैं.
ADVERTISEMENT
मध्यप्रदेश के इस चुनाव में खून से रिश्ते में जैसे भाई-भाई, चाचा-भतीजे और समधी-समधन के बीच भी मुकाबला हो रहा है. प्रदेश में पांच विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर जहां पर रिश्तेदार या परिजनों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. इसमें डबरा, सागर, नर्मदापुरम, टिमरनी और देवतालाब विधानसभा सीट के नाम शामिल हैं.
डबरा विधानसभा सीट
डबरा में इमरती देवी और सुरेश राजे के बीच समधी और समधन का रिश्ता है. ये तीसरी बार-आमने सामने हैं. इसमें दोनों नेताओं ने एक-एक बार जीत दर्ज की है. के उपचुनाव में इन दोनों ही उम्मीदवारों ने पाला बदलकर चुनाव लड़ा था.
पूरी खबर यहां पढ़ें: MP Election: डबरा में समधी सुरेश राजे से मुकाबले को फिर तैयार इमरती देवी, किया बड़ा दावा
सागर विधानसभा सीट
सागर में भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन और कांग्रेस से इनके छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी निधि जैन आमने-सामने हैं.
पूरी खबर यहां पढ़ें: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का दांव, बहू को जेठ के खिलाफ दिया टिकट, दिलचस्प होगा मुकाबला
नर्मदापुरम विधानसभा सीट
सीतासरन शर्मा पांच बार और गिरिजाशंकर दो बार विधायक रह चुके हैं. दोनों भाई भाजपा से ही विधायक रहे. नर्मदापुरम से पहली बार ये दोनों भाई आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी से सीताशरण शर्मा तो वहीं कांग्रेस से भाई गिरिजाशंकर शर्मा मैदान में हैं.
पूरी खबर यहां पढ़ें: मध्य प्रदेश की इस सीट पर 33 साल से दो भाइयों का है कब्जा, पहली बार आमने-सामने
टिमरनी विधानसभा सीट
टिमरनी विस सीट पर चाचा और भतीजे के बीच मुकाबला होगा. भाजपा ने यहां से विधायक संजय शाह और कांग्रेस ने इनके भतीजे अभिजीत शाह को उम्मीदवार बनाया है. यह दोनों दूसरी बार आमने-सामने हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी दोनों के बीच हुए कड़े मुकाबले में संजय शाह को जीत मिली थी.
पूरी खबर यहां पढ़ें: MP की एक सीट ऐसी भी, जहां कुर्सी के लिए चाचा-भतीजे के बीच कांटे की लड़ाई, जानें पूरा गणित
देवतालाब विधानसभा सीट
देवतालाब विधानसभा सीट पर चाचा और भतीजे के बीच मुकाबला होगा. भाजपा ने यहां विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को उतारा है तो कांग्रेस उनके भतीजे पद्मेश गौतम को। पद्मेश, गिरीश गौतम के बड़े भाई के बेटे हैं.
पूरी खबर यहां पढ़ें: कांग्रेस की किलेबंदी; स्पीकर के खिलाफ भतीजे को उतारा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सामने भाई को दिया टिकट
ADVERTISEMENT