कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को 8 साल पुराने मामले में सजा, क्या है पूरा मामला?

Kunal Choudhary: मध्य प्रदेश की कालापीपल विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को भोपाल की एमपी/एमएलए कोर्ट ने सजा सुना दी है.

पूर्व विधायक कुणाल चौधरी

पूर्व विधायक कुणाल चौधरी

रवीशपाल सिंह

• 12:15 PM • 31 Jul 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मध्य प्रदेश की कालापीपल विधानसभा से पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को सजा सुनाई गई है.

point

8 साल पुराने मामले में MP-MLA कोर्ट ने ये सजा सुनाई है.

Kunal Choudhary: मध्य प्रदेश की कालापीपल विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को भोपाल की एमपी/एमएलए कोर्ट ने सजा सुना दी है. सजा का ऐलान दरअसल साल 2016 की एक FIR के बाद हुआ है. जिसकी सुनवाई MP/mla कोर्ट में चल रही थी. MP-MLA कोर्ट ने भोपाल कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक साल 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी सीहोर दौरे पर थे. यहां के शेरपुर में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसे संबोधित करने आए पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया था. इस दौरान पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और उनके साथियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए काले गुब्बारे उड़ाए थे. इसके बाद उन पर और उनके 2 समर्थकों पर इस मामले में FIR दर्ज की गई थी. जिसके बाद आज एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में 8 साल बाद फैसला सुनाया है.  

2018 में चुनाव जीतने के बाद MP-MLA कोर्ट में चला गया था मामला

आपको बता दें जिस समय कुणाल चौधरी ने पीएम मोदी का विरोध किया था. उस समय वे विधायक नहीं थे. लेकिन साल 2018 में विधायक चुने जाने के बाद यह पूरा मामला MP-MLA कोर्ट में चला गया था. इसी 8 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है. इस मामले में कुणाल चौधरी समेत कुल तीन आरोपियों को सजा सुनाई गई है. इस मामले कुणाल चौधरी के साथ बैतूल के कांग्रेस कार्यकर्ता समीर खान, भोपाल के रोहित राजोरिया इन्हें कोर्ट उठने तक सजा सुनाई गई है. 

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहनों को CM मोहन यादव देंगे ये बड़ा गिफ्ट, 15वीं किश्त से पहले कल खातों में डाली जाएगी ये राशि

    follow google newsfollow whatsapp