पूर्व मंत्री दीपक जोशी का CM शिवराज पर जोरदार हमला, लगाए कई बड़े और गंभीर आरोप

mp politics: बीजेपी छोड़कर हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. अब उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं. गुरुवार को दीपक जोशी शाजापुर में थे और यहां पहुंचकर वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. यहां पर […]

Deepak Joshi MP BJP, MP Congress CM Shivraj
Deepak Joshi MP BJP, MP Congress CM Shivraj

मनोज पुरोहित

• 12:37 PM • 11 May 2023

follow google news

mp politics: बीजेपी छोड़कर हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. अब उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं. गुरुवार को दीपक जोशी शाजापुर में थे और यहां पहुंचकर वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. यहां पर दीपक जोशी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 8 करोड़ रुपए की लागत से अपने लिए भोपाल में ऐशगाह तैयार की है.

Read more!

दीपक जोशी ने बताया कि वे लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान से निवेदन कर रहे थे कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पिता स्व. कैलाश जोशी का स्मारक तैयार कराएं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. लेकिन जब उनके हाथ से वर्ष 2018 में सत्ता निकल गई और वे 15 महीने जब मुख्यमंत्री नहीं रहे तो उस दौरान उन्होंने भोपाल में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान का बंगला तुड़वाकर अपने लिए एक बड़ा ऐशगाह तैयार कराया, जिसे बनवाने में उन्होंने तकरीबन 8 करोड़ रुपए खर्च किए.

दीपक जोशी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद को भांजियों का मामा बताते हैं. आप कोई भी महाकाव्य या शास्त्र उठा लें, मामा या तो कंस को बोला जाता है या फिर शकुनी को. मामाओं को कभी भी सम्मान नहीं दिया गया है तो ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान सोच लें कि वे खुद क्या हैं.

दीपक जोशी ने बताया कि शिवराज सिंह के कपड़े तक हम लाते थे
दीपक जोशी ने जोश में यह भी कहा कि जब शिवराज सिंह चौहान जिस कॉलेज में पढ़ते थे, उस कॉलेज के छात्र नेता दीपक जोशी होते थे. शिवराज सिंह चौहान के कपड़े तक हम दिलाते थे. ये तो जीरो थे और मैं हीरो था. दीपक जोशी ने बताया कि जब उनके पिता का स्मारक बनाने तक से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो फिर उन्होंने मन बना लिया कि अब इनको सबक सिखाना होगा और इसलिए वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- CM शिवराज से मिले कद्दावर नेता हिम्मत कोठारी, दीपक जोशी के बाद चल रहे थे असंतुष्ट

    follow google news