बॉयफ्रेंड के साथ जन्मदिन मना रही थी युवती तभी पहुंच गए पिता...फिर युवक के साथ जो किया सुनकर रह जाएंगे हैरान

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक कथित लड़के को अपने लड़की के साथ जन्मदिन मानाते हुए एक पिता ने देख लिया.पिता पर आरोप है कि इसके बाद उन्होंने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर युवक को अगवा किया और फिर उसकी बुरी तरह पीटाई कर दी.

mp news
पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार

न्यूज तक

• 04:50 PM • 09 Aug 2025

follow google news

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी को उसके कथित बॉयफ्रेंड के साथ जन्मदिन मनाते हुए देखने के बाद बवाल काट दिया. इससे नाराज लड़की के पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक का कथित ताैर पर अपहरण कर लिया और उसे बुरी तरह पीटा. ये घटना 5 अगस्त की बताई जा रही है. अब पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Read more!

पिता ने लड़के को देखा लड़की के साथ

युवक ने बताया कि 5 अगस्त को वो एक लड़की के साथ उसके जन्मदिन का जश्न मना रहा था. इस दौरान उसे लड़की के पिता ने देख लिया. युवक ने दावा किया कि इसके बाद उसे लड़की के पिता और उसके साथियों ने एक तालाब के पास पकड़ लिया और उसे जबरन गाड़ी में बिठा लिया.

युवक ने बताया कि लड़की के पिता ने इस दौरान उसे घंटों तक लोहे की रॉड, प्लास्टिक पाइप और बेल्ट से पीटा. इसके बाद उसे घायल हालत में चोली रोड पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए.

पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार

इस मामले में अब पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें लड़की के पिता अनमोल राठौड़, उसके भाई आनंद राठौड़, रवि मंसारे और रूपेश कुशवाहा शामिल है. बताया जा रहा है कि इन सभी का कथित संबंध बजरंग दल से है. मंडलेश्वर थाना इंचार्ज के मुताबिक गिरफ्तार किए गए इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

आरोपियों का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आनंद और रवि पर चार-चार, अनमोल पर दो और रूपेश पर एक मामला पहले से ही दर्ज है. पुलिस ने उनके पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई कार, लोहे की रॉड, प्लास्टिक पाइप और बेल्ट जब्त किए हैं.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई महिला के साथ गैंगरेप, लड़के को अधमरा कर लड़की को ले गए जंगल में

    follow google news