MP: बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई महिला के साथ गैंगरेप, लड़के को अधमरा कर लड़की को ले गए जंगल में

न्यूज तक

मध्य प्रदेश में सीधी में एक युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने पहले उसके बॉयफ्रेंड को घायल किया, फिर जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

भारत में महिला सुरक्षा आज का नहीं बल्कि सदियों पुराना मुद्दा है. हर साल चुनाव के दौरान अलग-अलग पार्टियां देश की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम वादे करती हैं कि लेकिन बावजूद इसके आज भारत के राज्यों से हर दूसरे दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आते हैं. 

हाल ही में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ऐसी ही दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल सिमरिया इलाके में अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई एक युवती के साथ हुए गैंगरेप ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोग पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

ये मामला 5 अगस्त के दोपहर करीब 11:30 बजे का है. महिला अपने उसका बॉयफ्रेंड सिमरिया के बरगवा गांव के पास पहाड़ों में घूम रहे थे. जैसे ही वे दोनों पहाड़ी पर चढ़े, चार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इनमें से एक बाइक पर सवार था और तीन पैदल थे.

यह भी पढ़ें...

आरोपियों ने सबसे पहले युवती के बॉयफ्रेंड पर हमला किया. उसके सिर पर डंडे से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और इसके बाद तीनों महिला को जबरदस्ती उठाकर पास के जंगल में ले गए. 

उस जंगल में उसने युवती के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान युवती लगातार गिड़गिड़ाती रही और उन्हें छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी.

आरोपियों की गिरफ्तारी

पीड़िता ने इस मामले की शिकायत की, पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेडिकल जांच भी कराई गई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एफआईआर के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इस जघन्य अपराध में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस की पांच टीमें कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने महिला को आश्वस्त किया कि इस मामले के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

स्थानीय लोगों में गुस्सा 

इस घटना के बाद स्थानीय काफी गुस्से में हैं. महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. हालांकि, प्रशासन ने भी लोगों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो.

ये भी पढ़ें: इंदौर में दूध वाले ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर हेलमेट का लगाया ऐसा जुगाड़ कि अब वीडियो हो रहा वायरल

    follow on google news