पत्नी गोरी और पति काला...तस्वीर ट्रोल हुई तो सामने आए कपल, दिया ऐसा जवाब कि आप भी कहेंगे- रब ने बना दी जोड़ी

Viral wedding trolling: जबलपुर के ऋषभ राजपूत और सोनाली चौकसे की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर गोरी-दुल्हन और काले-दूल्हे की टिप्पणी के बाद ट्रोल हो गई. रंगभेद वाले कमेंट्स पर कपल ने बेबाकी से जवाब देते हुए अपने 11 साल पुराने रिश्ते, लॉन्ग डिस्टेंस लव स्टोरी, संघर्ष, परिवार के साथ खड़े रहने और असली खूबसूरती के मायने बताए.

NewsTak
जबलपुर के इस कपल ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब.

धीरज शाह

follow google news

आज भी जब शादी होती है तो लोग दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी देख तुलना करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल होते हैं जिसमें गोरी और खूबसूरत दुल्हन की शादी किसी काले शख्स से हो रही होती है. ऐसी तस्वीरों को सरकारी नौकरी के साथ जोड़कर खूब ट्रोल किया जाता है. इस बार फिर एक तस्वीर ट्रोल की गई. ये तस्वीर जबलपुर के ऋषभ राजपूत और सोनाली चौकसे की है. हाल ही में हुई शादी का वीडियो किसी फैमिली मेंबर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद तो कमेंट्स की बाढ़ आ गई. ये तस्वीर अलग-अलग कैप्शन से ट्रोल की जाने लगी. हालांकि इस मामले में ऋषभ और सोनल का कहना है कि उन्होंने इससे आहत होने की बजाय मजे लिए.

Read more!

इस घटना के बाद ऋषभी और सोनल ने MP तक से बात की. इस दौरान दोनों ने अपने 11 साल पुराने रिश्ते...अलग-अलग जाति से होने के बावजूद शादी की दहलीज तक पहुंचने की पूरी कहानी बताई. शादी के कारणों से जुड़े तमाम कयासों का खारिज करने हुए अपनी प्रेम कहानी साझा की. 

ऋषभ के कलर पर कमेंट कर सरकारी नौकरी से जोड़ा गया

ऋषभ राजपूत के स्किन कलर को लेकर सवाल उठाए गए. किसी ने दुल्हन की पसंद को लेकर सवाल खड़े किए तो किसी सोशल मीडिया यूजर ने सरकारी नौकरी का हवाला देकर ट्रोल किया. सोशल मीडिया पर रंगभेद का शिकार हुआ ये कपल बिल्कुल भी परेशान नहीं हुआ. ऋषभ और सोनाली तो साफ कह रहे हैं कि उनको किसी की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन वह सोशल मीडिया यूजर्स को नसीहत भी दे रहे हैं कि बोलने की आजादी का मतलब यह बिल्कुल नहीं कि किसी को कुछ भी कह दो.

वीडियो में मेरी फैमिली को भी प्वाइंट आउट किया गया- ऋषभ

ऋषभ ने कहा- 'देखिए मुझे उतना ज्यादा फर्क पड़ता है नहीं कि लोग मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं. मुझे तब बेकार लगता है जब वे मेरी फैमिली को पॉइंट आउट करने लगें. जिस वीडियो की बात हो रही है उसमें मेरी फैमिली के बहुत सारे मेंबर्स है. उसमें मेरी मां भी थी. मेरी और इनकी बहनें भी थीं. ऑनलाइन कल्चर इतना बेकार हो चुका है कि...आज के समय में हर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल है. बोलने की आजादी है. लेकिन किसको क्या बोलना है उसका सेंस नहीं है. मुझे पता है कि अगर मुझे किसी के साथ आगे जाना है तो सिर्फ रंग रूप मेरे लिए मायने नहीं रखता क्योंकि ये चार दिन के लिए होता है. चार दिन बाद ये सारी चीजें हट जाती हैं.   

मैंने रंग-रूप देखकर हां नहीं कहा था- सोनाली

सोनाली ने कहा- 'जो मायने रखता है...वो है कि आप कितने सक्षम हैं? उनके साथ रह सकते हैं या नहीं रह सकते हैं? यह सारी चीजें देखकर ही मैंने उनको हां कहा था ना कि रंग रूप देखकर.' सोनाली ने बताया कि वे दोनों साल 2014 से रिलेशनशिप में हैं. दोनों हाल ही में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सोनाली कहती हैं कि दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई जब वे पढ़ाई कर रहे थे. सोनाली की मानें तो उन्होंने ऋषभ पर इसीलिए भरोसा किया क्योंकि वह इज्जत करना जानते हैं और लॉयल हैं. 

हम उस वक्त मिले जब हमारे पर कुछ नहीं था- सोनाली

सोनाली ने आगे कहा- इसके लिए तो आपको स्टोरी पता होनी चाहिए कि हम उस टाइम पे मिले थे जब हमारे पास कुछ भी नहीं था. हम पढ़ ही रहे थे. तब न तो हमारे फ्यूचर के बारे में पता था ना तो हमें पता था कि हम कुछ कमा भी पाएंगे. हम कॉलेज टाइम से साथ हैं. ऐसा भी नहीं कह सकते मैंने इनसे शादी राजनेता होने, बिजनेसमैन होने के नाते की. 2014 में हम मिले और 2015 में हमने यह डिसाइड किया कि हमें एक दूसरे को और समझना चाहिए. हमने फिर लॉन्ग डिस्टेंस ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. फिर उसके बाद लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी रहे. अपने जॉब में सेटल होने के बाद हमने अपनी फैमिली को बताया. फिर दोनों ने 23 नवंबर को शादी कर ली.

 

सोशल मीडिया पर बेमेल शादी का ताना देने वालों को ऋषभ और सोनाली ने करारा जवाब दे दिया है. उन्होंने शादी और रिश्ते के मायने समझा दिए हैं. दोनों ने एक दूसरे का साथ, रिश्तों में ईमानदारी, प्यार और केयरिंग को तरजीह दी है जो रिश्ते की अहम नींव है. कहते हैं न...'फिजिकल ब्यूटी ईज नॉट ट्रू ब्यूटी...स्प्रिचुअल ब्यूटी ईज ट्रू ब्यूटी.' एक और बात...जो लोग कह रहे थे कि लड़की ने ये शादी इसलिए की होगी क्योंकि ऋषभ के पास पेट्रोल पंप होंगे...पैसे वाले होंगे..गवर्नमेंट जॉब होगी..उन्हें भी इस कपल ने करारा जवाब दिया है. जब दोनों मिले तो उनके पास कुछ नहीं था. अब दोनों एक निजी कंपनी में काम करते हैं. 

यहां देखें ऋषभ और सोनाली का इंटरव्यू 

यह भी पढ़ें: VIDEO: भोपाल में धुरंधर मूवी के दौरान ऐसा क्या हुआ कि थिएटर में ही भिड़े दो युवक, स्क्रीन पर फिल्म और सामने पिटाई दोनों चलती रही 

    follow google news