किसान परिवार में जन्में, गांव के स्कूल से की पढ़ाई...फिर 3 दोस्तों के साथ मिलकर खड़ी कर दी 70 हजार करोड़ की कंपनी

Lalit Kesari Success Story: Groww ऐप ने हाल ही अपना IPO लॉन्च किया है. इस समय मार्किट में कंपनी की वैल्यू लगभग 70 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं एक किसान परिवार में जन्में ललित केशरे ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर कैसे Groww ऐप को एक बड़ा ब्रोकिंग फर्म बनाया.

Lalit Keshre, Co-Founder, Groww
Lalit Keshre, Co-Founder, Groww

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Groww App Founder Story: अगर आप म्यूचल फंड्स या फिर स्टॉक में इन्वेस्ट करते हैं तो आपने Groww ऐप का नाम जरूर सुना होगा. ये ऐप आजकल काफी चर्चाओं में है. दरअसल, Groww ऐप ने हाल में ही अपना IPO लॉन्च किया है. इस ऐप की शुरुआत मध्य प्रदेश के खरगोन में एक किसान परिवार में जन्में ललित केशरे ने की. इसके लिए ललित ने पहले अपनी नौकरी छोड़ी और पर फिर लग गए अपना सपना पूरा करने में. देखते ही देखते आज उनका उनका ऐप एक बड़ी ब्रोकिंग फर्म बन चुकी है. आज उनकी कंपनी की वैल्यू लगभग 70 हजार करोड़ रुपये है.

Read more!

किसान के बेटे ने क्रैक की IIT

दरअसल, 'Groww' की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेंस गैरेज वेंचर्स लिमिटेड का IPO 4 नवंबर को खुल गया है. इस कंपनी की शुरुआत तीन दोस्तों ने मिलकर की थी. इन्हीं में से एक हैं Groww के को-फाउंडर हैं और सीईओ ललित केशरे, जो मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के लेपा गांव में एक किसान परिवार में हुआ है. ललित के पिता एक किसान थे, परेशानियों के बावजूद भी उन्होंने ललित को हमेशा पढ़ने के प्रेरित किया. बता दें कि ललित ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई खरगोन जिले से की है. इसके बाद IIT का एग्जाम क्रैक करने के बाद उनका सिलेक्शन IIT बॉम्बे में हुआ.

यहां देखें खबर का वीडियो

लाखों की सैलरी छोड़, शुरू किया स्टार्टअप

IIT बॉम्बे  से पढ़ाई पूरी करने के बाद ललित केशरे ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट में नौकरी की. यहां वे प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में मार्केट प्लेस का काम देखते थे. लेकिन 2016 में उन्होंने लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी. इसके बाद अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपना स्टार्टअप करने का सोचा और ग्रो की नींव रखी. शुरुआत कें उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. लेकिन अपनी गलतियों से सीखकर काम करते रहे.

ऐप में क्या क्या सर्विस मिलती है? 

आपको बता दें कि ब्रोकिंग फर्म Groww  ऐप की बात करें तो ये अपने यूजर्स को स्टॉक  म्यूचुअल फंड,  IPO, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड  ,फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, अमेरिकी स्टॉक,  सोना और फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के लिए  प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है.  कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, सिकोइया कैपिटल और टाइगर ग्लोबल जैसे दिग्गजों ने निवेश किया है. 

ये भी पढ़ें: MPPSC 2023 Result: सतना में मंदिर के बाहर प्रसाद बेचने वाले विजय अग्रवाल की बेटी प्रिया बनी डिप्टी कलेक्टर

    follow google news