Ujjain News: महाकाल नगरी उज्जैन से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. रेल यात्रियों के साथ जीआरपी के 3 जवानों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इन तीनों आरोपी जवानों ने पश्चिम बंगाल से आए यात्रियों से 37,000 रुपये लूट लिये. जीआरपी थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार, यह यात्री भोपाल जाने के लिए उज्जैन के प्लेटफार्म नंबर चार पर बैठे थे. उसी दौरान जीआरपी के तीनों आरक्षक आए, पहले उनसे पूछताछ की, इसके बाद उन्हें धमकाने लगे और फिर लूटपाट की. इस घटना की जानकारी सामने आई तो समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया और जीआरपी के जवानों पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया.
ADVERTISEMENT
बंगाल से आए यात्री मदरसों के लिए चंदा इकट्ठा करते थे. वह उज्जैन में भी चंदा एकत्र करने आए थे. इस घटना के बाद जीआरपी के तीनों जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. यात्रियों का कहना है कि वह फर्जी नहीं हैं, उन्हें यहां चंदा एकत्र करने के लिए काजी ने अनुमति दी है. इसके बाद ही हमने चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.
चार व्यक्ति जो बंगाल के रहने वाले हैं, जो मस्जिदों के लिए मदरसों के पैसे इकट्ठे करते हैं. वह प्लेटफार्म नंबर 4 उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बैठे थे. भोपाल जाने के लिए ऐसी सूचना मिली है कि इनसे 3 पुलिस वालों ने धौंस देकर पैसे ले लिये. तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. तीनों पुलिसकर्मी थाने नहीं आए हैं, वह गैर हाजिर हैं. वह आएंगे तो उनसे पूरे मामले में पूछताछ की जाएगी.
यात्रियों के साथ क्या हुआ?
लुटने के बाद जीआरपी थाने पहुंचे यात्रियों ने बताया जीआरपी के तीन जवान हमारे पास आए और हमारे पास जो चंदा की वसूली से लाए गए 37000 रुपए थे, उसे उन्होंने छीन लिया. उन्होंने कहा कि आपका बैग यहां पर छोड़ दो, उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह पुलिस वाले हैं तो पुलिस वालों पर विश्वास कर सकते हैं. हम लौटकर आए तो हमें वहां से भगा दिया और कुछ बिल थे वह हमको दे दिये.
ये भी पढ़ें: विधायक के भतीजे ने बुलेट देने से मना किया तो दोस्तों ने कर डाला ऐसा कांड, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT