केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने अपने दोनों बेटों की शादी का पहला निमंत्रण भगवान महाकाल को दिया. शिवराज ने पत्नी साधना सिंह, दोनों बेटों कार्तिकेय सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान के साथ मंदिर के गर्भ गृह में जाकर ज्योर्तिलिंग भगवान महाकाल का जलाभिषेक व आरती की.
ADVERTISEMENT
शिवराज ने परिवार सहित मंदिर के गर्भगृह में जाकर ज्योर्तिलिंग भगवान महाकाल का जलाभिषेक और आरती की. पूजन अर्चन के बाद शिवराज ने भगवान महाकाल को पत्रिका भेंट करते हुए अपने यहां आयोजित विवाह समारोह में आने का निमंत्रण दिया. शिवराज सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सपरिवार महाकाल महाराज की पूजा की, अद्भुत आनंद प्राप्त हुआ.
भगवान महाकाल सबका कल्याण करें: शिवराज
शिवराज ने पूजा अर्चना के बाद कहा- उनकी कृपा और आशीर्वाद सब पर बना रहे. उज्जैन पर, मध्यप्रदेश पर, देश पर, भगवान सबका कल्याण करें, यही उनके चरणों में प्रार्थना की है.
महाकाल को सौंपा पहला न्योता
शिवराज ने बताया कि जल्द ही उनके दोनों पुत्रों का विवाह होना है, जिसका निमंत्रण देने के लिए वे भगवान महाकाल के मंदिर आए हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि दोनों बेटों का विवाह है, उनके बिना तो होगा नहीं तो सपरिवार उनको आमंत्रित किया है. एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री महाकुंभ में सदैव अमृत स्नान करते हैं और सबके कल्याण की कामना करते हैं, सबके कल्याण के काम में जुटे हुए हैं. उनके लिए राष्ट्र प्रथम है और जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है.
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान भगवान महाकाल में गहरी आस्था रखते हैं। जब वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उसके पहले से महाकाल भगवान का पूजन करने मंदिर आते रहे हैं। कृषि मंत्री का दायित्व मिलने के बाद वे पहली बार महाकाल मंदिर आए हैं.
14 फरवरी को है कुणाल सिंह की शादी
शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह की शादी 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर भोपाल में होगी. कुणाल सिंह चौहान की करीब 8 माह पहले सगाई हुई थी. भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का रिश्ता हुआ है. रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है. कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं.
कुणाल और रिद्धि की सगाई समारोह की जो तस्वीरें भी सामने आई थी, उसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान और जैन परिवार के सदस्य नजर आ थे. बेहद सादे तरीके से सगाई की रस्में पूरी की गई थी.
5-6 मार्च को है कार्तिकेय सिंह का विवाह
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी 5-6 मार्च को उदयपुर में होगी. 12 मार्च को भोपाल में रिसेप्शन होगा. कार्तिकेय सिंह चौहान की अमानत बंसल से दिल्ली के एक होटल में सगाई हुई थी. इस कार्यक्रम में दोनों परिवारों को मिलाकर 50 लोग ही शामिल हुए थे.
कार्तिकेय का रिश्ता देश की जानी-मानी लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी से हुआ है. अनुपम बंसल की बेटी अमानत से बेटे का रिश्ता पक्का होने की जानकारी शिवराज ने सगाई के 1 महीने पहले ही दी थी. 17 अक्टूबर को सगाई की तारीख भी बताई थी.
ADVERTISEMENT