मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते बीच सड़क पर उसकी नाक काट दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के तानसेन नगर रोड का है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अब पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
विवाद के बाद अलग रह रहा था पीड़ित परिवार
पीड़ित महिला की पहचान भूरी बाथम (35 वर्षीय) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उनकी शादी कुछ साल पहले ग्वालियर के रमटापुरा निवासी कमल बाथम के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों की एक बच्ची भी हुई. हालांकि, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहने लगा. बताया जा रहा है कि पति अक्सर पत्नी के चरित्र पर शक करता था. वहीं इस बीच भूरी बाथम अपने पति को छोड़कर अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रहने लगी थी.
काम पर जाते वक्त पति ने किया हमला
इस बीच भूरी बाथम दोपहर के वक्त काम करने के लिए घर से बाहर जा रही थी. वो तानसेन नगर रोड पर पहुंची ही थी कि तभी पीछे से उनका पति कमल बाथम आ गया. आराेप है कि वो भूरी के साथ गाली गलौज करने लगा. जब भूरी बाथम ने पति के इस व्यवहार का विरोध किया तो कमल बाथम ने धारदार हथियार निकाला और उनकी नाक काट दी. नाक कटते ही महिला के खून बहने लगा. आरोप है कि इस दौरान आरोपी पति भूरी को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज होने के बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की और आरोपी पति की तलाश में जुट गई. कुछ ही समय में पुलिस ने फरार आरोपी पति कमल बाथम को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस ने घायल पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT