भोपाल के गांधीनगर इलाके में गुरुवार यानी 27 नवंबर देर रात एक बड़ी कामयाबी मिली. रायसेन के गोहरगंज में बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी सलमान यहां खुलेआम घूम रहा था लेकिन इलाके के युवाओं की सतर्कता ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ADVERTISEMENT
रात करीब 10 बजे मोहल्ले के कुछ लड़कों आसिफ, अयान, राजा और अन्य को एक अंजान लड़का संदिग्ध लगने लगा. वो बार-बार मकान पूछ रहा था, कुछ भी ठीक से बता नहीं पा रहा था. उसके पास में न तो कोई मोबाइल था, न पहचान पत्र. उसका व्यवहार भी अजीब लग रहा था.
इसी दौरान सोशल मीडिया पर वायरल आरोपी सलमान की तस्वीर से उसकी शक्ल मिलती-जुलती लगी. युवाओं ने तुरंत सतर्क होकर उसका फोटो अपने मोबाइल ग्रुप में भेजकर मैच करवाया. जैसे ही तस्वीर मैच हुई, उन्होंने उसे वहीं बैठा लिया और पुलिस को सूचना दे दी. लगभग 25–30 युवक मौके पर मौजूद रहे और करीब डेढ़ घंटे तक उस पर नजर रखते रहे.
युवाओं ने खिलाया खाना
आरोपी भूखा भी था तो युवाओं ने उसे खाना खिलाया और बातों में उलझाए रखा ताकि वह भाग न जाए. थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया.
स्थानीय पार्षद और वार्ड अध्यक्ष ने भी युवाओं की तारीफ की और कहा कि अगर यह लड़के ध्यान नहीं देते तो आरोपी फिर से भाग सकता था. उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजधानी में आरोपी दिनभर घूमता रहा लेकिन पकड़ में नहीं आया.
जब पुलिस उसे लेकर जा रही थी, तभी उसने भागने की कोशिश की और उसी दौरान उसका शॉर्ट एनकाउंटर हो गया. इस पूरी घटना में मोहल्ले के युवाओं की समझदारी और हिम्मत सबसे ज्यादा चर्चा में है. इन्हीं की वजह से बच्ची से दरिंदगी करने वाला आरोपी राजधानी में घूमने के बावजूद पकड़ा जा सका.
ये भी पढ़ें: रायसेन रेप केस के आरोपी का एनकाउंटर, 7 दिन से था फरार, चाय की दुकान पर गिरफ्तारी, जानें इसकी पूरी
ADVERTISEMENT

