MP के ग्वालियर में बीच सड़क युवक ने युवती को मारी गोली, फिर बेखौफ वहीं बैठा रहा...

ग्वालियर में एक युवक ने दिनदहाड़े युवती को गोली मार दी और बेखौफ वहीं बैठा रहा. पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और युवक को गिरफ्तार किया.

ग्वालियर में खुलेआम मर्डर
ग्वालियर में खुलेआम मर्डर

न्यूज तक

• 07:58 PM • 12 Sep 2025

follow google news

इंदौर के ग्वालियर से सामने आई एक हैरान करने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है, जहां नगर निगम ऑफिस के पास एक युवक ने दिनदहाड़े एक महिला को गोली मार दी. इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि गोली चलाने के बाद युवक घटनास्थल से भाग नहीं बल्कि वहीं बैठा रहा, जैसे उसे किसी का डर ही न हो.

Read more!

घटना के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब पुलिस पहुंची, तो युवक के हाथ में लोडेड कट्टा देखकर हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक पुलिस को भी गोली मारने की धमकी दे रहा था.

पुलिस को चलाना पड़ा आंसू गैस के गोले

युवक को काबू में करने के लिए पुलिस को आखिरकार आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका. मौके से कुछ खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं और बताया जा रहा है कि युवक ने करीब 5-6 राउंड फायर किए.

युवती गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है और हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, युवक को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

अब तक साफ नहीं वजह क्या था आपसी विवाद?

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने लड़की पर गोली क्यों चलाई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि दोनों के बीच पहले से कोई विवाद रहा हो या किसी पुराने मामले को लेकर रंजिश थी. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

खुलेआम हथियार और पुलिस को खबर तक नहीं!

इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर कैसे कोई युवक खुलेआम हथियार लेकर घूम रहा था और पुलिस को भनक तक नहीं लगी? युवक का इस तरह से बेखौफ होकर गोली चलाना और पुलिस को धमकाना इस बात की ओर इशारा करता है कि अवैध हथियारों का जाल शहर में कितना फैल चुका है.

अब क्या करेगी पुलिस?

अब सबकी नजरें पुलिस की जांच पर टिकी हैं. क्या इस हमले की असली वजह सामने आ पाएगी? क्या युवक किसी गैंग से जुड़ा था? या यह किसी निजी रंजिश का नतीजा था? ये सवाल अभी अनुत्तरित हैं.

ये भी पढ़ें: Gen-Z आंदोलन के बाद नेपाल का पावर सेंटर 'जंगी अड्डा' से राष्ट्रपति भवन क्यों शिफ्ट किया गया? सामने आई इनसाइड स्टोरी

    follow google news