इंदौर: मर्जी के खिलाफ जाकर गंदी हरकतें करता रहा अब्दुल, जब नहीं माना तो परेशान महिला ने जूतों से की पिटाई, वीडियो वायरल

इंदौर के लसुड़िया इलाके में एक युवती को ऑफिस में काम करने वाले युवक द्वारा लंबे समय से धर्म परिवर्तन का दबाव दिया जा रहा था, परेशान होकर उसने उसकी जूतों से पिटाई कर दी जिसका वीडियो वायरल हो गया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीर धाराओं में जांच जारी है.

इंदौर का वीडियो वायरल
इंदौर का वीडियो वायरल

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

follow google news

Indore News: कभी-कभी इंसान की चुप्पी तब टूटती है, जब सब्र पूरी तरह खत्म हो जाता है. इंदौर के लसुड़िया इलाके में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती ने अपने ही ऑफिस के साथी को जूतों से सबक सिखा दिया. यह मामला सिर्फ गुस्से का नहीं, बल्कि जबरन धर्म परिवर्तन के दबाव और लगातार मानसिक परेशानियों की कहानी है जिसने अब पूरे शहर का ध्यान खींच लिया है.
 

Read more!

इंदौर के लसुड़िया थाना इलाके में एक युवती को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा था. परेशान होकर युवती ने अपने ही ऑफिस के एक युवक को जूतों से पीट दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

जानकारी के अनुसार पीड़िता टेली परफोर्मेंस नाम की एक कंपनी में काम करती है. उसका आरोप है कि उसी के साथ काम करने वाला अब्दुल सलाम काफी समय से उसे परेशान कर रहा था और लगातार धर्म बदलने का दबाव बना रहा था. युवती का कहना है कि आरोपी उसकी मर्जी के खिलाफ गलत हरकतें करता था और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता था. कई बार समझाने के बावजूद जब वह नहीं माना तो मामला और बिगड़ गया.

धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

पीड़िता के अनुसार हाल ही में आरोपी ने एक बार फिर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, जिससे वह पूरी तरह टूट गई और खुद को बचाने के लिए उसने मौके पर ही आरोपी की जूतों से पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो सामने आने के बाद लसुड़िया थाना पुलिस हरकत में आई और युवती की शिकायत पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी अब्दुल सलाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की और जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पीड़िता को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। वहीं वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे मामले की हर सच्चाई सामने आ सके.

 

ये भी पढ़ें: जबलपुर: जिस प्रेमी के लिए दुनिया से लड़ी रिचा, उसी ने बीच बाजार में चाकू से गोदकर दी हत्या, मंगेतर ही बन गया हैवान!

    follow google news