जबलपुर: जिस प्रेमी के लिए दुनिया से लड़ी रिचा, उसी ने बीच बाजार में चाकू से गोदकर दी हत्या, मंगेतर ही बन गया हैवान!
जबलपुर में दहेज की मांग और शक के चलते एक मंगेतर ने अपनी होने वाली पत्नी, रिचा रजक की बीच सड़क पर चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. शादी से इनकार करने पर आक्रोशित आरोपी साहिल और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की सघन जांच जारी है.

MP Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवती की उसके ही मंगेतर ने बेरहमी से हत्या कर दी. जिस मंगेतर के साथ युवती ने सात फेरे लेने के सपने संजोए थे, उसी ने बीच सड़क पर उसे चाकुओं से गोद डाला. घटना जबलपुर के आधारताल थाना इलाके की है.
प्रेम विवाह की जिद और फिर सगाई
मृतका की पहचान इमलिया गांव निवासी रिचा रजक के रूप में हुई है. रिचा और साहिल रजक की मुलाकात 2 साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार. एक ही समाज के होने के कारण परिजनों ने भी उनकी खुशी का सम्मान किया और ढाई महीने पहले दोनों की सगाई धूमधाम से हुई। फरवरी में दोनों की शादी तय थी.
शादी से इनकार और हत्या की साजिश
रिचा के परिजनों का आरोप है कि सगाई के बाद साहिल ने अचानक 5 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी थी. रिचा ने दहेज की मांग का विरोध किया और शादी करने से मना कर दिया। इससे साहिल इतना नाराज हुआ कि उसने रिचा को जान से मारने की धमकी दे डाली. वहीं, दूसरी ओर पुलिस जांच में यह भी सामने आ रहा है कि साहिल को रिचा पर शक था कि वह किसी और से बात करती है.
यह भी पढ़ें...
बीच सड़क पर खूनी खेल
गुरुवार को जब रिचा अपनी प्लास्टिक फैक्ट्री में काम खत्म करके घर लौट रही थी, तभी साहिल अपने दोस्त अजय के साथ बाइक पर आया. उसने रिचा को रास्ते में रोका और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रिचा के गले और सीने पर गंभीर घाव हुए। अस्पताल में इलाज के दौरान रिचा ने दम तोड़ दिया.
पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी साहिल रजक और उसके साथी अजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है कि आखिर हत्या की मुख्य वजह दहेज थी या शक.
ये भी पढ़ें: इंदौर के MY हॉस्पिटल में नर्स की बड़ी लापरवाही, निमोनिया का इलाज कराने आए बच्चे का नर्स ने काटा अंगूठा










