Indore: तलाक देकर पत्नी का रिश्तेदार से कराया हलाला, इसके बाद भी शादी से मुकरा कल्लू पठान

इंदौर में एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने तीन तलाक देकर हलाला कराने के बाद भी उसे वापस नहीं लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

NewsTak

इंदौर के खजराना इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 29 साल की एक महिला ने अपने पति वसीम और सास के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दिया और फिर वापस साथ रखने का वादा किया, लेकिन वसीम ने अपने वादे को तोड़ दिया.

Read more!

पीड़िता की शादी 2010 में हुई थी, जब वह केवल 14 साल की थी. शादी के बाद से ही महिला का कहना है कि उसके पति और सास उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. अक्टूबर 2024 में पति ने महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. साथ ही उसने महिला से पैसे की भी मांग की.

पति से बात कर वापस रहने की कोशिश की

महिला ने अपने परिवार के माध्यम से पति से बात की और वापस साथ रहने की कोशिश की. इस दौरान पति ने शर्त रखी कि महिला को हलाला के जरिए एक रिश्तेदार के साथ शादी करनी होगी. दिसंबर 2024 में यह प्रक्रिया पूरी की गई लेकिन इसके बावजूद वसीम ने उसे वापस नहीं लिया.

महिला ने बताया कि अब वह मजबूरी में सईद नामक रिश्तेदार के साथ रह रही है, जबकि दो बच्चे वसीम के पास हैं और एक बेटा महिला के साथ है.

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर गैस हादसा: सल्फास से निकली जानलेवा गैस ने छीनी मासूमों की जिंदगी, DRDO की टीम ने संभाला मोर्चा

    follow google news