ग्वालियर गैस हादसा: सल्फास से निकली जानलेवा गैस ने छीनी मासूमों की जिंदगी, DRDO की टीम ने संभाला मोर्चा
ग्वालियर के पिंटो पार्क में सल्फास की गोलियों से फॉस्फीन गैस रिसाव हुआ, जिसमें 4 साल के वैभव और 15 साल की क्षमा शर्मा की मौत हो गई. DRDO की टीम ने मौके पर पहुंचकर गैस को न्यूट्रलाइज किया और पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ग्वालियर के पिंटो पार्क इलाके में सल्फास की गोलियों से जहरीली गैस रिसाव की घटना ने पूरे शहर को हिला दिया है. इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता की हालत नाजुक बनी हुई है और वे अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक ने गेहूं की बोरियों में सल्फास की गोलियां रख दी थीं. घर में नमी होने के कारण ये गोलियां रासायनिक प्रतिक्रिया से फॉस्फीन गैस में बदल गईं. यही जहरीली गैस पूरे घर में फैल गई और परिवार इसकी चपेट में आ गया. गैस का असर इतना घातक था कि 4 साल के वैभव और 15 साल की क्षमा शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.
गैस को न्यूट्रलाइज करने का काम शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अब रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की विशेषज्ञ टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है. टीम शुक्रवार को ग्वालियर पहुंची और तुरंत गैस को न्यूट्रलाइज करने का काम शुरू किया, ताकि घर में फैली जानलेवा फॉस्फीन गैस का प्रभाव खत्म किया जा सके.
यह भी पढ़ें...
फिलहाल पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, DRDO की टीम लगातार घर की निगरानी कर रही है और सुरक्षा के लिए घर को सील कर दिया गया है.
CSP अतुल कुमार सोनी ने बताया कि विशेषज्ञ टीम स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है और इलाके के लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
यह हादसा इस बात की गंभीर चेतावनी है कि सल्फास जैसी जहरीली गोलियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आज से पीछे बैठने वाले को भी पहनना होगा हेलमेट, सख्त हुआ ट्रैफिक नियम, जानें नए रूल










