इंदौर से लापता हुई श्रद्धा 7 दिन बाद वापस आ गई है, हालांकि जिस कहानी की उम्मीद की जा रही थी, उसमें एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है. दरअस श्रद्धा अपने घर से तो प्रेमी सार्थक गहलोत के लिए भागी थी, लेकिन वापस लौटी एक नए शख्स के साथ. इस व्यक्ति का नाम है करण योगी और दोनों ने शादी भी कर ली है.
ADVERTISEMENT
क्या हुआ था?
23 अगस्त 2025 को इंदौर की रहने वाली श्रद्धा घर से लापता हो गई थी. पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की और पिता ने बेटी का पता बताने वाले को ₹51,000 का इनाम देने की घोषणा भी की. शुरुआती जांच में पता चला कि श्रद्धा का अफेयर सार्थक गहलोत नाम के एक लड़के से था और वह गायब होने वाले दिन उसी से मिलने के लिए निकली थी.
उस वक्त पुलिस और घरवालों को लगा था कि श्रद्धा सार्थक के साथ ही कहीं गई होगी, लेकिन 7 दिन बाद जब वह थाने पहुंची तो उसके साथ सार्थक नहीं, बल्कि एक नया शख्स था. इस शख्स का नाम करण योगी है और वह एक इलेक्ट्रिशियन था. जिसे वह पहले से जानती थी.
कहानी में आया ट्विस्ट
श्रद्धा ने थानें में पुलिस को जो बयान दिए हैं उसमें बताया कि वह सार्थक से मिलने रेलवे स्टेशन गई थी, लेकिन वह नहीं आया. अब इससे निराश होकर वह गुस्से में एक ट्रेन में बैठ गई, जो रतलाम जा रही थी. रतलाम में श्रद्धा आत्महत्या करने की सोच रही थी कि तभी करण ने उसे देख लिया.
करण श्रद्धा को काफी पहले से जानता था और वह गुजराती कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. करण ने ही श्रद्धा को आत्महत्या करने से रोका और कहा कि वह उससे शादी करेगा और इसके लिए उसे मरने की जरूरत नहीं है. इस पर श्रद्धा ने उसकी बात मान ली और दोनों ने महेश्वर के एक मंदिर में शादी कर ली.
शादी के बाद करण श्रद्धा को अपने घर पालिया ले गया, जहां उसके घर वालों ने उन्हें रखने से मना कर दिया. इसके बाद ये जोड़ा मंदसौर चला गया, जहां से श्रद्धा ने अपने पिता को फोन करके शादी की जानकारी दी और कुछ जरूरी कागजात मांगे. बेटी की खबर मिलते ही बाद श्रद्धा के पिता उसे लेकर वापस थाने पहुंच गए.
पिता का इनकार और शक
इस मामले में एक तरफ जहां श्रद्धा का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है तो वहीं उसके उसके पिता इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है और वो या तो ये किसी दवाब में कह रही है या फिर उसे बहकाया या फंसाया गया है.
श्रद्धा के पिता मांग कर रहे हैं कि पुलिस उसकी बेटी के माइंड वॉश होने की जांच करे और उसे कम से कम एक हफ्ते तक अपनी कस्टडी में रखे.
करण को नहीं जानते पिता
श्रद्धा के पिता ने पुलिस से ये भी कहा कि वो का करण को बिल्कुल ही नहीं जानते थे और यह बात उन्हें परेशान कर रही है कि उनकी बेटी जब घर से निकली थी तब वह किसी और से शादी करने वाली थी और जब घर पहुंची तो किसी और के साथ. पिता इस सबको एक साजिश बता रहा है. इस शादी की कोई तस्वीर भी सामने नहीं आई है, जिससे पिता का शक और भी बढ़ गया है. फिलहाल, पुलिस श्रद्धा और करण से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की छवि में कितना बदलाव आया? MOTN सर्वे ने चौंकाया
ADVERTISEMENT