पहलगाम में पति को खोने वाली इंदौर की जेनिफर ने बताया, आतंकियों ने दूसरे लोगों की पैंट तक उतरवाई, पूछा खतना हुआ है!

Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ गोलियां नहीं चलाईं, इंसानियत को भी मार डाला है. इंदौर की जेनिफर ने बताया, आतंकियों ने पति से कहा- कलमा पढ़ो, जब उन्होंने कहा- मैं ईसाई हूं कलमा नहीं पढ़ सकता हूं. इसके बाद उन्हें गोली मार दी. ये दर्दनाक खुलासा पहलगाम में अपने पति को खोने वाली इंदौर की जेनिफर ने किया है.

पहलगाम अटैक में पति को खोने वाली इंदौर की जेनिफर ने किए जरूरी खुलासे.

पहलगाम अटैक में पति को खोने वाली इंदौर की जेनिफर ने किए जरूरी खुलासे.

न्यूज तक

24 Apr 2025 (अपडेटेड: 24 Apr 2025, 04:22 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पहलगाम हमले को लेकर इंदौर की जेनिफर का बयान, आतंकियों ने की दरिंदगी

point

जेनिफर के पति की उसके सामने ही आतंकियों ने मार दी गोली

point

पहलगाम में आतंकी हमले की जेनिफर ने बताया आंखों देखा दर्दनाक सच

Pahalgam Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ गोलियां नहीं चलाईं, इंसानियत को भी मार डाला है. इंदौर की जेनिफर ने बताया, आतंकियों ने पति से कहा- कलमा पढ़ो, जब उन्होंने कहा- मैं ईसाई हूं कलमा नहीं पढ़ सकता हूं. इसके बाद उन्हें गोली मार दी. वहीं बताया कि आतंकियों ने दो लोगों की पैंट उतरवाकर पूछा, 'खतना हुआ है?' इस के बाद उन्हें गोली मार दी. ये दर्दनाक खुलासा पहलगाम में अपने पति को खोने वाली इंदौर की जेनिफर ने किया है.

Read more!

आज तक से बात करते हुए जेनिफर के देवर और सुशील के भाई संजय ने बताया कि हमले के बाद भाभी (सुशील की पत्नी जेनिफर) ने बताया कि आतंकियों ने सुशील को घुटने के बल बैठाया और कलमा पड़ने को बोला था, लेकिन इससे पहले ही सुशील उनके इरादों को भांप लिया था इसलिए पत्नी और बच्चों को छिपा दिया था.

ईसाई हैं, कलमा नहीं पढ़ सकता, फिर मार दी गोली 

घुटने के बल बैठाने के बाद आतंकियों ने सुशील को कलमा पड़ने को बोला और जब भाई सुशील ने बताया कि वो ईसाई है कलमा पड़ना नहीं आता तो उसे कनपटी पर बंदूक लगाकर गोली मार दी. संजय ने बताया कि सुशील ने शादी की कसम निभाते हुए खुद की जान देते हुए पत्नी की रक्षा की.

पहलगाम आतंकी हमले का पहला वीडियो आया, देखिए लोगों को इकट्ठा कर क्या कर रहा ये आतंकवादी

दो लोगों की पैंट उतरवाई, चेक किया खतना हुआ है या नहीं 

संजय के मुताबिक, यह सारी बातें भाभी (जेनिफर) ने फोन पर भी हम लोगों को बतायी और कल मुख्यमंत्री जी को भी यह बताया कि कैसे उनके पति को मरा गया. भाई संजय के मुताबिक भाभी (जेनिफर) ने बताया कि आतंकियों ने 2 लोगों की पेंट उतार कर यह ही देखा था कि उनका खतना हुआ है या नहीं और जब खतना नहीं दिखा तो उन्होंने उन दो लोगों को भी गोली मार दी.

भाई संजय के मुताबिक भाभी (जेनिफर) ने बताया कि आतंकियों ने 2 लोगों की पेंट उतार कर यह ही देखा था कि उनका खतना हुआ है या नहीं और जब खतना नहीं दिखा तो उन्होंने उन दो लोगों को भी गोली मार दी.

आतंकियों का पहला वीडियो आया सामने...

ये भी पढ़ें: ईसाई ऑस्टिन ने नहीं पढ़ा कलमा, तो आतंकियों गोली से भूना...लेकिन मरने से पहले ऐसे बचाई पत्नी और बच्चों की जान!

    follow google newsfollow whatsapp