45 साल के इंद्र तिवारी को साहिबा बानो ने सुहागरात में ही क्यों मार डाला? सामने आई इनसाइड स्टोरी

45 साल के इंद्र कुमार तिवारी की शादी के सवाल वाला वायरल वीडियो बना उनकी मौत की वजह. वायरल रील देख कपल ने रची शादी और हत्या की खौफनाक साजिश.

Indra Kumar Tiwari murder, Jabalpur viral video murder, social media honey trap, murder for property, Sahiba Bano Kaushal Gaur case, Jabalpur viral crime
तस्वीर: यूपी तक.

News Tak Desk

30 Jun 2025 (अपडेटेड: 30 Jun 2025, 05:18 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी की हत्या काफी चर्चा में है. ये वही इंद्र कुमार तिवारी हैं जो कुछ दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इनके रील को फनी अंदाज में शेयर किया जा रहा था. एक तरफ लोग कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से इनके द्वारा किए सवाल का मजाक बना रहे थे, वहीं एक युवक-युवती इसी वीडियो को देख खौफनाक साजिश भी रच रहे थे. 

Read more!

इंद्र तिवारी ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा था- 'मेरी शादी क्यों नहीं हो रही. उम्र 45 साल हो गई. 18 एकड़ जमीन है. मेरे अलावा कोई वारिस भी नहीं है. शादी करनी है ताकि वंश चल सके.' अनिरुद्धाचार्य के जवाब के बाद इस वीडियो को फनी अंदाज में सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. किसी को क्या पता था कि ये वीडियो ही इंद्र कुमार की लाइफ का लास्ट स्क्रिप्ट लिखेगा. 

इंद्र कुमार ने अनिरुद्धाचार्य से बयां किया था अपना दर्द 

जबलपुर जिले के मझौली तहसील के पड़वार गांव के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी के माता-पिता नहीं हैं. इनके नाम पर 18 एकड़ जमीन है. इंद्र किसानी का काम करने थे. मई महीने में यहां मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन हुआ था. प्रश्नोत्तरी के दौरान इंद्र कुमार ने कहा था- 'मेरी शादी नहीं हो रही है...18 एकड़ जमीन है...उम्र 45 साल है'

वीडियो देख कुशीनगर के कथित कपल ने रची साजिश 

इधर इंद्र कुमार का वायरल वीडियो देख कुशीनगर के कथित कपल ने साजिश रची. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिबा बानो और कौशल गौड़ का आपस में अफेयर है. दोनों ने शादी के लिए बेचैन इंद्र कुमार की कमजोरी का इस्तेमाल कर उनकी प्रॉपर्टी हड़पने का प्लान बनाया. 

योजना के तहत साहिबा ने बनाई फेक आईडी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योजना के तहत साहिबा ने सोशल मीडिया पर खुशी तिवारी के नाम से फेक आईडी बनाई और इंद्र कुमार तिवारी को रिक्वेस्ट भेजा. यहां से संपर्क होने के बाद कौशल खुशी का भाई बन जबलपुर गया. यहां वो इंद्र तिवारी से मिला और बहन खुशी से शादी करने की बात  कही. फोन पर खुशी से बात भी कराई. शादी तय हुई और इंद्र कुमार ने नेग में कुछ पैसे भी कौशल को दिए. 

गोरखपुर में 5 जून को होनी थी शादी  

इधर एक एकड़ जमीन गिरवी रख उन पैसों से खुशी तिवारी (साहिबा बानो) के लिए गहने बनवाकर, कुछ पुश्तैनी गहने लेकर इंद्र कुमार 2 जून को गोरखपुर रवाना हो गए. वहां एक होटल में रुके. जानकारी के मुताबिक वहीं एक मंदिर में इंद्र कुमार के साथ साहिबा की शादी कराई गई. ये शादी भी महज औपचारिक थी. इंद्र कुमार ने शादी के बाद पत्नी बनी साहिबा की फोटो घरवालों को भेजी. उन्होंने 6 जून को पत्नी के साथ घर जाने को कहा. 

इंद्र कुमार को हुई आशंका और बिगड़ गई बात 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंद्र कुमार ने जैसे ही पत्नी खुशी को घर चलने के लिए कहा तो वो ना-नुकुर करने लगी. यहीं उन्हें आशंका हो गई. बात बिगड़ी और वे जेवर के अलावा खर्च हुए रुपए मांगने लगे. मान-मनौव्वल हुआ. खुशी ने उन्हें पहले अपने घर (कुशीनगर) चलने के लिए राजी कर लिया. वहां जाने के बाद इंद्र कुमार को सुहागरात से पहले नशीला पदार्थ पिलाकर कौशल और खुशी ने चाकू से गले पर वार किया. मौत के बाद शव नाले के पास फेंककर फरार हो गए. 

चचेरे भाई ने 8 जून को गुमशुदगी दर्ज कराई 

इधर 6 जून को घर नहीं लौटने और मोबाइल भी बंद आने के बाद चचेरे भाई ने 8 जून को मझौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस को गोरखपुर जाने की बात बताई. पुलिस ने वहां संपर्क किया तो पता चला कि कुशीनगर में एक शव बरामद हुआ है. उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. परिजनों ने शव को शिनाख्त कर लिया. पता चला वो इंद्र कुमार का है. 

6 जून को ही पुलिस को शव मिला था. पुलिस ने जांच शुरू की और साहिबा के अलावा उसके बॉयफ्रेंड कौशल तक पहुंच गई. दोनों के अलावा उनका ड्राइवर भी पकड़ा गया. फिर पूरी कहानी सामने आ गई.

यह भी पढ़ें: 

शादी के लिए हनी ट्रैप का अनोखा मामला: पति-पत्नी बन गए भाई-बहन, वायरल वीडियो से पकड़ी कमजोरी और बुना जाल
 

    follow google newsfollow whatsapp