MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव बस कुछ दिन दूर हैं. 17 नवंबर को वाेटिंग होनी है और 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. लेकिन उसके पहले कांग्रेस और बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने जहां महिला वोटरों को लुभाने के लिए लाडली बहना योजना लागू कर दी, यही वजह है कि कांग्रेस ने भी सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना लागू करने का वादा किया है. लेकिन शनिवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बड़ी घोषणा करके लोगों को हैरान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
कमलनाथ ने महिलाओं के नाम जारी एक पत्र में कहा है, “कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले नारी सम्मान योजना पर दस्तखत करेंगे मुख्यमंत्री, 1 जनवरी 2024 को महिलाओं के खाते में 1500 रुपए आ जाएंगे. महिलाओं को ₹500 में मिलने लगेगा घरेलू गैस का सिलेंडर मिलेगा.’ उन्होंने आगे लिखा- ‘जिन महिलाओं ने नारी सम्मान योजना के फॉर्म नहीं भरे हैं, उन्हें भी 1 जनवरी से नारी सम्मान का पात्र बनाएगी. कांग्रेस सरकार मध्य प्रदेश के प्रत्येक घर को 100 मिनट तक मुफ्त बिजली और 200 यूनिट तक हाफ कीमत पर बिजली देगी सरकार.”
कमलनाथ ने महिलाओं से आग्रह किया, ‘वे 3 नवंबर 2023 में उनके दस्तक से जारी पत्र या पत्र की फोटोकॉपी को सुरक्षित रखें, क्योंकि यह सब उनका पत्र नहीं है, बल्कि उनकी गारंटी और वचन है.’
घोषणा पत्र.
ये भी पढ़ें: MP में 15 दिन में बड़ा उलटफेर, CM पद के लिए कौन है पहली पसंद?
शिवराज सिंह चौहान के झूठ और कलाकारी को पहनचाने: पूर्व सीएम
कमलनाथ नें कहा, ‘हम चाहते हैं कि किसानों की क्रय शक्ति बड़े किसान खुशहाल हो. उन्होंने कहा कि 18 साल बाद शिवराज सिंह चौहान को बहनें याद आई है, इन्होंने पूरे प्रदेश को चौपट बना दिया है. उन्होंने कहा मैं आप सभी को सावधान करना चाहता हूं कि आप शिवराज सिंह चौहान की झूठ और कलाकारी को आप पहनचाने. कमलनाथ ने वचन पत्र की बात करते हुए हम शिवराज सिंह की तरह झूठी घोषणाएं नहीं करते, कलाकारी नहीं करते, नौटंकी नहीं करते हम तो काम करके दिखाते हैं. उन्होंने कहा हम तो वचन पत्र के जरिए आपके सामने अपनी नीति और नियत का परिचय देने आए हैं, 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी.’
‘मैं मुख्यमंत्री था मुझे विधायक बताते थे कि इतने करोड़ का ऑफर मिला है, सरकार गिराने के लिए लेकिन मैंने उनसे सौदा नहीं किया और हमारी सरकार को कुचक्र रचकर भारतीय जनता पार्टी ने हमारी सरकार गिरा दी.’
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने कांग्रेस को बताया 4-C फार्मूले पर चलने वाली पार्टी
100 यूनिट फ्री बिजली देंगे: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा, ’15 महीने में हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था, हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या यह करके हमने कोई गलती की थी? उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले में 85000 किसानों का कर्ज माफ पहली किस्त में किया. सरकार आने पर हम किसानों का कर्ज माफ फिर से करेंगे. आप चिंता मत कीजिए हमारी सरकार आने पर हम 100 यूनिट फ्री बिजली फिर देंगे, हम किसानों का 2500 रूपये में धान खरीदेंगे और इसको 3000 रूपये तक ले जाने का काम हमारी सरकार करेगी. हम सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक की फ्री बिजली किसानों को देंगे और 10 हॉर्स पावर के लिए बिजली बिल हाफ होगा. किसान आंदोलन के समय पर किसानों पर हुए मुकदमे वापस लेने का काम हमारी सरकार करेगी.
ADVERTISEMENT