MP: तीसरी शादी करने वाली दुल्हन सुहागरात के बाद हुई गायब, फिर फरेब और साजिश की असली कहानी पता चली

Khargone Looteri Dulhan: मध्य प्रदेश के खरगोन में मकर संक्रांति पर हुई एक शादी दो दिन में ही धोखे की कहानी बन गई. नवलपुरा गांव में नई दुल्हन पूजा ठाकरे अचानक घर से गायब हो गई. इस बीच जब दुल्हन की तलाश की गई तो इस दौरान सामने आया कि ये उसकी तीसरी शादी थी. वही, अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Khargone Bride Fraud Case
Khargone Bride Fraud Case

उमेश रेवलिया

follow google news

Khargone Bride Fraud Case: मकर संक्रांति के दिन नवलपुरा गांव में शादी का माहौल था. यहां रघुवीर चौहान के घर में बैड और गाने की आवाजों के बीच रिश्तेदार और परिजन झूम रहे थे. दूल्हे रघुवीर चौहान के चहरे पर शादी की खूशी अलग ही दिख रही थी. दिन बीच तो एक एक कर सभी रस्में पूरी रिती रिवाज के साथ संपन्न हुई. सात फेरे हुए, विदाई हुई और इसके बाद नई बहू पूजा ठाकरे का घर पर धूमधाम से स्वागत हुआ. घर परिवार में सभी लोग बहुत खुशी थे. लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी. शादी के महज दो दिन बाद पूजा अचानक घर से गायब हो गई. इसके बाद जब परिवार ने खोजबीन शुरू की तो सामने एक ऐसी सच्चाई आई जिसने पूरे गांव को हैरान कर दिया. क्या है पूरा मामला जानिए इस खबर में.

Read more!

क्या है मामला?

दरअसल, मध्य प्रदेश के खरगोन में के भीकनगांव थाना इलाके के नवलपुरा में मकर संक्रांति के दिन रघुवीर चौहान की शादी बैतूल की पूजा ठाकरे से हुई. दावा है कि लड़के पक्ष ने शादी के लिए लड़की पक्ष काे एक लाख 60 हजार रुपये दिए. इस बीच दोनों की शादी हंसी खुशी संपन्न हुई और दुल्हन विदा होकर ससुराल आ गई. यहां शादी और सुहागरात के दो दिन तक तो सब कुछ ठीक रहा. लेकिन इसके बाद अचानक दुल्हन पूजा गायब हो गई. दूल्हे और उसके परिजानों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो मामले में जो पता चला ये जानकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई.

दो के बाद तीसरी शादी की तैयारी

दूल्हे के परिजनों को खोजबीन के दौरान पता चला कि पूजा और उसके परिजन एक संगठित लुटेरी गैंग का हिस्सा हैं. ये गैंग कुंवारे लड़कों को देखकर उन्हें निशाना बनाते हैं. दूल्हे ने आरोप लगाया कि पूजा पहले भी दो शादी कर चुकी है. रघुवीर के मुताबिक  ''शादी के सिर्फ दो दिन बाद पूजा बिना किसी को बताएं घर से फरार हो गई. इस दौरान जाते समय वो मेरा मोबाइल भी अपने साथ में लेकर चली गई. ऐसे में जब हमने जानकारी जुटाई तो पता चला पूजा पहले से ही शादीशुदा है और वो दो शादियां कर चुकी हैं. मेरे साथ उसकी ये उसकी तीसरी शादी थी.'' 

रघुवीर ने आगे बताया कि ''परिजन के साथ दुल्हन की बहुत तलाश की. लेकिन जब वो नहीं मिली तो  इसके बाद हमने पुलिस में शिकायत की.''

अविवाहित युवाओं को किया जाता है टारगेट

पीड़ित पक्ष का दावा है कि पूजा और उसके परिजन उस संगठित लुटेरी गैंग का हिस्सा है जो अविवाहित युवाओं को निशाना बनाता है. इस दौरान गौंग के सदस्य शादी के बाद घर से रकम लेकर फरार हो जाते हैं.  पीड़ित  पक्ष का कहना है कि इस गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कि आगे किसी के साथ ऐसी धोखाधड़ी न हो. 

पुलिस ने क्या बताया?

उधर इस मामले में भीकनगांव थाने के इंचार्ज गुलाब सिंह रावत ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन के पैसे लेकर फरार होने की शिकायत मिली है. इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ग्वालियर कांड: प्रेमी की बाहों में देख लिया था मां को, 3 साल के मासूम को मिली ऐसी खौफनाक सजा!

    follow google news