Laxman Singh on Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 'एमपी तक बैठक' के दूसरे सीजन में पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर सवाल उठाते हुए एक बड़ा बयान दिया है. इंडिया टुडे ग्रुप के इस विशेष कार्यक्रम में एंकर अकांक्षा ठाकुर के साथ बातचीत में लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता और उनकी राजनीतिक सीमाओं पर खुलकर टिप्पणी की.
ADVERTISEMENT
लक्ष्मण सिंह का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार
इस दौरान जब कार्यक्रम में अकांक्षा ठाकुर ने लक्ष्मण सिंह से राहुल गांधी के भविष्य और प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर सवाल किया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कहा,
"भूल जाइए कि वो प्रधानमंत्री बनेंगे. इस तरह की चर्चा करना भी उचित नहीं है."
वहीं, जब एंकर ने आगे कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी को यकीन है कि राहुल गांधी एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां तक पहुंचना था वो वहां पहुंच चुके हैं और इससे आगे नहीं बढ़ पाएंगे. इसके कई कारण है.
दोहरी नागरिकता पर उठाए सवाल
लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी की कथित दोहरी नागरिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोहरी नागरिकता आमतौर पर वही व्यक्ति लेता है, जिसका परिवार या व्यापार उस देश में हो. उन्होंने पूछा, "राहुल गांधी का कौन सा परिवार वहां है या कौन सा व्यापार है, जो उन्होंने दोहरी नागरिकता ले रखी है?" लक्ष्मण सिंह ने इस मुद्दे को कानूनी मामला बताते हुए कहा कि इस पर कोर्ट का फैसला भी आएगा, जिसका राहुल गांधी को सामना करना पड़ेगा
देखें एपी तक के साथ उनकी बातचीत
ADVERTISEMENT