MP News: चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान पोलिंग के अंदर मोबाइल फोन समेत कई अन्य डिवाइसों को अंदर ले जाने पर रोक लगाई हुई है. लेकिन, आयोग की इस रोक कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है. लोकसभा चुनाव के हर चरण में सैकड़ो वीडियो और फोटोज सामने आए हैं. जिनमें नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं. वीडियो और फोटो बनाकर सार्वजनिक करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मतदान की गोपनीयता भंग करने के ऐसे ही एक मामले में कटनी पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल दूसरे चरण में 26 अप्रैल को खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले के बहोरीबंद में वोटिंग हुई थी. बहोरीबंद के एक मतदान केंद्र में पंकज साहू नामक एक युवक ने मतदान के समय कमल का बटन दबाते हुए वीडियो बना लिया. जिसका वीडियो अब सामने आया है. जो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बूथ के अंदर फोन से बनाया वीडियो
बहोरीबंद के मतदान केंद्र क्रमांक 141 में पंकज साहू ने बीजेपी प्रत्याशी व्ही डी शर्मा के पक्ष में मतदान करते हुए कमल का बटन दबाते हुए उसका वीडियो बनाया है. वायरल वीडियो में वीवीपैट की पर्ची गिरते हुए भी दिखाया जाता है. इस वीडियो के बैक ग्राउंड में जो राम को लाए हैं. हम उनको लायेंगे की धुन भी बज रही है. वीडियो के आखिरी में युवक खुद भी दिखाई देता है.
मतदान की गोपनीयता भंग करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पीठासीन अधिकारी पंकज पटेल की सूचना पर स्लीमनाबाद पुलिस ने पंकज साहू के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है.
मंत्री और विधायक पर भी हो चुका मामला दर्ज
पोलिंग बूथ के अंदर वीडियो और फोटो को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल और विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ भी मामला दर्ज हो चुका है. आपको बता दें पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने नाबालिग पोते के साथ मतदान किया था. तो वहीं विधायक मसूद ने अपने बेटे के साथ मतदान किया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
ADVERTISEMENT