MP: राजा रघुवंशी मर्डर केस में 5 पर आरोप तय, सोनम-राज को सजा सुनाएगा मेघालय कोर्ट

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय कोर्ट ने उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज कुशवाहा समेत पाँच आरोपियों पर हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप तय कर दिए हैं. अब इन पुख्ता सबूतों के आधार पर मुकदमे की सुनवाई शुरू होगी, जिसमें आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की उम्मीद है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 12:27 PM • 31 Oct 2025

follow google news

इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. मेघालय कोर्ट ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा सहित पांच आरोपियों के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए हैं. इसके साथ ही अब इस चर्चित मर्डर केस में ट्रायल शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है.

Read more!

क्या है कोर्ट का फैसला?

मेघालय कोर्ट ने जिन पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं, उनमें सोनम रघुवंशी ( राजा रघुवंशी की पत्नी), राज कुशवाहा (सोनम का प्रेमी और कथित मास्टरमाइंड), विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी  शामिल हैं. 

इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 238(ए) (साक्ष्यों का गायब होना) और 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत आरोप तय किए गए हैं. आरोप तय होने का मतलब है कि अदालत ने प्रथम दृष्टया माना है कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और अब यह मामला सुनवाई के लिए आगे बढ़ेगा.

अब आगे क्या होगा?

अब कोर्ट में मुकदमे की कार्रवाई शुरू होगी, जिसमें अभियोजन पक्ष (Prosecution) और बचाव पक्ष (Defence) के वकील अपने-अपने गवाहों और सबूतों को पेश करेंगे. लंबी सुनवाई (Hearing) के बाद कोर्ट यह फैसला करेगा कि दोषी  कौन है और किसे कितनी सजा मिलेगी. 

जानकारों की मानें तो इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को उम्र कैद या फांसी तक की सजा हो सकती है. आरोप तय होने के बाद बेल मिलना भी काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इसे मुकदमे की एक तरह से अंतिम स्टेज माना जाता है.

पुलिस के अहम सबूत

मेघालय पुलिस ने इस मामले में 790 पन्नों की डिटेल चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे. पुलिस के पास मौजूद अहम सबूतों में शामिल हैं सीसीटीवी फुटेज, आरोपियों के आने-जाने और वारदात से पहले की गतिविधियों के कई फुटेज, सोनम और राज कुशवाहा के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग, आला-ए-कत्ल (हत्या में इस्तेमाल हथियार), स्थानीय गवाहों के बयान, अन्य सह-आरोपियों का आपस में कबूलनामा और सोनम द्वारा हार्डवेयर दुकान से हथियार खरीदने के सीसीटीवी फुटेज और गवाही. 

पुलिस की मानें तो हत्या की पूरी वारदात सोनम की मौजूदगी में हुई, जिसमें विशाल चौहान ने राजा पर पहला वार किया था, जबकि सोनम ने राजा की लाश को खाई में फेंकने में मदद की थी. राजा रघुवंशी के भाई और परिवार को उम्मीद है कि स्पीडी ट्रायल चलेगा और एक साल के भीतर ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: सतना रीवा सहित MP के 17 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी, इन शहरों में दिखेगा ज्यादा असर ?

    follow google news