MP Weather Update: सतना रीवा सहित MP के 17 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी, इन शहरों में दिखेगा ज्यादा असर ?
मध्य प्रदेश में अक्टूबर के आखिरी दिन भी बारिश जारी है और कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती तूफान "मौनथा" और अन्य मौसमी सिस्टम की वजह से अगले तीन-चार दिन तक बारिश और ठंड का असर बना रहेगा.

MP Weather Update: आज अक्टूबर का आखिरी दिन है लेकिन मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले एक सप्ताह से राज्य में लगातार बारिश हो रही है. कहीं तेज बरसात तो कहीं हल्की फुहारों के साथ दिन बीत रहे हैं. राजधानी भोपाल में भी पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी है.
IMD ने 31 अक्टूबर यानी आज के लिए भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है उनमें सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, धार, बड़वानी, खगोन और खंडवा शामिल हैं.
मौसम विभाग की मानें तो यह बारिश बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन, अरब सागर में बने डिप्रेशन एरिया और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रही है. इन तीनों सिस्टम के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून जैसी बरसात देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें...
इन इलाकों में रुक रुककर हो रही है बारिश
पिछले कुछ दिनों में भी प्रदेश के कई इलाकों जैसे इटारसी, जबलपुर, रायसेन, टीकमगढ़, निवाड़ी और नर्मदापुरम में लगातार बारिश दर्ज की गई है. भोपाल में भी बादल छाए रहने के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है.
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो चक्रवाती तूफान "मौनथा" का असर भी मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि हवा की रफ्तार बढ़ी है और ठंड का अहसास तेज हुआ है. फिलहाल प्रदेश में दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. भोपाल सहित कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
तूफान का असर धीरे धीरे होगी कम
मौसम विभाग का कहना है कि तूफान का असर धीरे-धीरे कम होगा, लेकिन इसका प्रभाव अगले तीन से चार दिनों तक बना रहेगा. यानी नवंबर की शुरुआत तक प्रदेश में कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है.
इसके बाद, नवंबर के पहले हफ्ते के बीतते ही ठंड का असली दौर शुरू होने की संभावना है. फिलहाल राज्य में मानसून जैसी बारिश और ठंडी हवाओं का यह अजब गजब मौसम लोगों को हैरान कर रहा है.
ये भी पढ़ें: MP: जमीन पर पेट के बल लेटकर कलेक्टर ऑफिस के बाहर अनोखा प्रदर्शन क्यों करने लगे कांग्रेसी कार्यकर्ता!












