MP: बीजेपी नेता ने की सफाई की शिकायत, तो सीएमओ ने घर पर भिजवा दिया कचरा, वीडियो वायरल

बीजेपी नेता महेश राय ने हरपालपुर में सफाई व्यवस्था की शिकायत की तो सीएमओ शैलेंद्र सिंह चौहान ने नाराज होकर उनके घर पर ही कचरा भिजवा दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला राजनीतिक रंग ले चुका है और पुलिस जांच में जुट गई है.

मध्य प्रदेश का वीडियो हो रहा वायरल
मध्य प्रदेश का वीडियो हो रहा वायरल

लोकेश चौरसिया

• 02:47 PM • 23 Oct 2025

follow google news

छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर परिषद में सफाई व्यवस्था को लेकर हुआ विवाद अब बड़ा मुद्दा बन गया है. नगर परिषद के सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) शैलेंद्र सिंह चौहान और स्थानीय बीजेपी नेता महेश राय के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया.

Read more!

यह मामला 16 अक्टूबर की दोपहर लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. यह मामला हरपालपुर के वार्ड नंबर 10, पुरानी कोतवाली के सामने का है. दरअसल, नगर भ्रमण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता महेश राय ने सीएमओ शैलेंद्र सिंह चौहान से शिकायत की थी कि उनके घर के बाहर सड़क पर काफी कचरा जमा है और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही. 

सड़क से उठाकर घर में डाल दिया कचरा

बताया जा रहा है कि इस बात पर सीएमओ चौहान नाराज हो गए. उन्होंने मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारियों को आदेश दिया कि सड़क पर पड़ा सारा कचरा उठाकर सीधे महेश राय के घर के अंदर डाल दिया जाए. कर्मचारियों ने सीएमओ के निर्देश पर ऐसा ही किया. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

सीएमओ के खिलाफ शिकायत दर्ज 

वीडियो वायरल होने के बाद मामला गर्मा गया. बीजेपी नेता महेश राय ने 22 अक्टूबर को पुलिस थाने पहुंचकर सीएमओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अपने आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमओ का यह कदम भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत अपराध है, इसलिए उनके खिलाफ उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए.

इस विवाद के बाद हरपालपुर नगर परिषद में राजनीतिक माहौल हो गया है. एक तरफ बीजेपी नेता सीएमओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के कुछ कर्मचारी सीएमओ का बचाव कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है.

यह घटना साफ-सफाई की जिम्मेदारी को लेकर शुरू हुई थी, लेकिन अब यह राजनीतिक विवाद का रूप ले चुकी है. स्थानीय लोग इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हैरान हैं और प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जबलपुर: समोसे के बदले यात्री की घड़ी उतरवाने वाले वेंडर के खिलाफ नहीं हो सकी कार्रवाई, सामने आई वजह

    follow google news