MP: पहले मोमोज खिलाकर किया बेहोश, फिर पति ने दोस्तों संग मिलकर अपनी ही पत्नी का किया गैंगरेप

छतरपुर में एक महिला ने पति और उसके दोस्तों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है, लेकिन मेडिकल पुष्टि के बावजूद पुलिस की लापरवाही और धीमी कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. यह घटना महिला सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर गहरी चिंता पैदा करती है.

पति ने दोस्ते के साथ मिलकर किया पत्नी का गैंगरेप
पति ने दोस्ते के साथ मिलकर किया पत्नी का गैंगरेप

लोकेश चौरसिया

• 02:25 PM • 21 Sep 2025

follow google news

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक महिला ने अपने पति और उसके दो दोस्तों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है. यह आरोप बहुत गंभीर हैं और पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

Read more!

मोमोज खिलाकर किया बेहोश, फिर किया अगवा

दरअसल पीड़िता ने कहा कि उसके पति ने उसे बाजार में मोमोज खिलाए, जिसके बाद उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई. इसके बाद, पति और उसके दो दोस्तों ने मिलकर उसे घर से अगवा कर लिया.

महिला का कहना है कि उसे अगवा करके एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया. जब वह होश में आई तो उसने खुद को सड़क के किनारे पाया, जहां उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे.

पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल

हैरान करने वाली बात ये है कि यह घटना करीब एक हफ्ता पहले हुई थी. स्थानीय लोगों को महिला बेहोशी की हालत में मिली, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. होश में आने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी आपबीती भी सुनाई. लेकिन बावजूद इसके घटना के तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई और एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी तक खुले घूम रहे हैं.

जब इस मामले में पुलिस अधिकारी से बात की गई, तो उनका जवाब टालमटोल वाला था, जिससे पुलिस की गंभीरता पर संदेह होता है. पीड़िता ने भी बताया कि पुलिस ने बयान तो ले लिए, लेकिन उसे एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई.

मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि के बाद भी कार्रवाई धीमी

पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हो चुकी है. इसके बावजूद, आरोपियों की गिरफ्तारी न होना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है. यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या पुलिस किसी दबाव में काम कर रही है? एक हफ्ते बाद भी जब आरोपी फरार हैं, तो यह न केवल पुलिस की नाकामी है, बल्कि पीड़िता के साथ घोर अन्याय भी है.

यह घटना छतरपुर में महिला सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. क्या महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ कागजी बातें बनकर रह गई हैं, जबकि असलियत में उन्हें इंसाफ के लिए इंतज़ार करना पड़ रहा है?

ये भी पढें: एक और वायरल वीडियो ने बढ़ाई इंदौर के फेमस डांसिंग कॉप की मुश्किलें, महिलाओं के मांगता था पैसे

    follow google news