मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह बोले- जिन लोगों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, उन कटे-फिटे लोगों..., वीडियो हुआ वायरल

MP Vijay Shah Viral Video: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने इंदौर जिले के एक गांव के कार्यक्रम में एक विवादस्पद बयान दिया. बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कांग्रेस ने तो मंत्री के इस्तीफे तक की मांग कर दी है.

Vijay Shah viral video, Vijay Shah statement controversy, MP News, MP latest News, MP Viral Video, Vijay Shah Statement

मंत्री विजय शाह

सौरव कुमार

13 May 2025 (अपडेटेड: 13 May 2025, 08:17 PM)

follow google news

MP Vijay Shah Viral Video: मध्य प्रदेश में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते ही रहते है जिससे की वहां कि राजनीति गरमाई रहती है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. इस वीडियो के वायरल होने का मुख्य कारण था मंत्री का भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी आपत्तिजनक, जो की उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान दिया. इसके बाद ही विपक्ष ने भी इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शाह को तुरंत बर्खास्त करने की मांग करने लगा.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला इंदौर जिले के महू विधानसभा के ग्राम मानपुर की छापरिया पंचायत के रायकुंडा गांव का है. यहां सोमवार को आयोजित हलमा कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने मंच से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए काम कर रहे हैं. आज भारत ने जो प्रभावी कार्रवाई की है वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई है.

इसी दौरान उन्होंने कहा जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी. इस बयान के वायरल होते ही इसे कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़े जाना लगा जिसके बाद राजनीति गरमा गई. इस दौरान मंच पर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और विधायक उषा ठाकुर भी उपस्थित थीं.

जानिए शाह ने क्या कुछ कहा?

शाह ने मोदी जी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए आगे कहा कि,

" उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा. अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं. यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है और हमें गर्व है की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है."

महामंत्री ने लगाई फटकार

मंत्री शाह के विवादित बयान से नाराज़ पार्टी नेतृत्व ने उन्हें तात्कालिक रूप से प्रदेश मुख्यालय तलब किया. संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देश पर मंत्री शाह बिना देरी के हवाई चप्पल में ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए. बैठक में संगठन महामंत्री ने बयान को लेकर स्पष्ट असंतोष जताते हुए उन्हें फटकार लगाई.

ये भी पढ़ें: Indian Army के कैंप का बना रहे थे वीडियो...तभी पहुंची मिलिट्री इंटेलिजेंस...फिर सामने आई पूरी बात

विपक्ष हुआ हमलावर

पटवारी ने मंत्री शाह से तत्काल पद छोड़ने की मांग की है और भारतीय जनता पार्टी से यह स्पष्ट करने की अपील की है कि क्या यह बयान व्यक्तिगत विचार थे या पार्टी की आधिकारिक सोच. साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी आग्रह किया है कि वे मंत्री शाह का इस्तीफा लें.

शाह ने मांगी माफी

आजतक से बातचीत में मंत्री शाह ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा,

"मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में गलत नहीं सोच सकता, न ही सेना का अपमान करने का विचार मेरे मन में आ सकता है. सोफिया बहन ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश की रक्षा की और आतंकियों को करारा जवाब दिया, मैं उन्हें सलाम करता हूं."

उन्होंने आगे कहा, "मेरा पारिवारिक संबंध भी सेना से रहा है. मेरा बयान उन बहनों के दर्द को ध्यान में रखकर दिया गया था, जिनके सिंदूर आतंकियों ने उजाड़े. अगर जोश में मेरे मुंह से कोई अनुचित बात निकल गई हो, तो मैं उसके लिए दिल से माफी मांगता हूं."

यहां देखें वायरल वीडियो:

ये खबर भी पढ़ें: पाकिस्तान को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान! कहा, 'कितने भी समझौते कर लो, वो हमेशा उल्लंघन करेगा'

    follow google newsfollow whatsapp