इंदौर में इस बार विजयदशमी पर सोनम रघुवंशी समेत कुछ और महिलाओं का पुतला जलाने की योजना थी लेकिन अब कोर्ट ने इसे रोक दिया है. दरअसल, सोनम पर अपने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाने का आरोप है. पुलिस ने जांच के बाद इस साजिश का खुलासा भी कर दिया है. अभी उनका केस कोर्ट में चल रहा है और उन्हें दोषी साबित नहीं किया गया है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच इंदौर के एक संगठन ने दशहरे पर रावण की जगह सोनम और 10 और महिलाओं के पुतले जलाने का ऐलान किया था.
सोनम की मां ने इस बात को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की. उन्होंने कहा कि किसी भी जीवित व्यक्ति का पुतला जलाना गलत है और इससे उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है.
पुतला दहन नहीं किया
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए साफ कहा कि सोनम या किसी और जीवित व्यक्ति का पुतला दहन नहीं किया जाएगा. कोर्ट ने पुलिस, कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को इस पर सख्त रोक लगाकर निर्देश दिए हैं.
सोनम के परिवार वाले भी कोर्ट के इस फैसले से खुश हैं. उनका कहना है कि कोर्ट अभी तक सोनम को दोषी नहीं ठहरा चुका है, इसलिए किसी को भी पहले से अपराधी मानना सही नहीं होगा. उन्होंने लोगों से कानून पर भरोसा रखने की अपील की है.
तो इंदौर में इस बार दशहरे पर सोनम रघुवंशी या अन्य महिलाओं का पुतला जलाने का कार्यक्रम अब नहीं होगा. कोर्ट ने इसे गैरकानूनी और असंवैधानिक माना है.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के रायसेन में नवरात्री मेले में अचानक टूटा झूला, फंसे लोगों में मची अफरा-तफरी, देखें Video
ADVERTISEMENT