मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक मुस्लिम युवक पर हिंदू युवती को ब्लैकमेल कर शोषण करने के आरोप है. मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल में दबिश देकर युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं उसे पीटने के बाद उसके चेहरे पर कालिख भी पोत दी गई. यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि युवक उससे करीब एक साल से जबरदस्ती संबंध बनाने और पैसे मांगने की धमकी दे रहा था.
नहाते समय बनाया वीडियो
युवती के अनुसार उसने कुछ समय पहले एक मुस्लिम सहेली के घर नहाते हुए उसके प्राइवेट वीडियो बनवाए और इस युवक को दे दिया. इन वीडियो के आधार पर युवक ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. युवती का दावा है कि पहले उससे 10,000 रुपये लिए गए और अब 35,000 रुपये की मांग की जा रही थी. जब वह रकम नहीं दे पाई तो युवक दबाव डालने लगा और होटल में बुलाकर शारीरिक शोषण करने की कोशिश कर रहा था.
हिंदू संगठन ने की मदद
युवती का कहना है कि परेशान होकर उसने हिंदू संगठनों से मदद मांगी. इसके बाद बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता होटल पहुंचे और मौके पर युवक को पकड़ लिया. कथित तौर पर युवक के मोबाइल में सिर्फ इसी युवती के नहीं, बल्कि कई और लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिसके बाद हिंदू संगठन दावा कर रहे हैं कि यह कोई अकेला मामला नहीं, बल्कि एक बड़ा गिरोह हो सकता है.
दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
इधर पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब मोबाइल डेटा और वीडियो की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितनी लड़कियां इस मामले में प्रभावित हुई हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का यह भी कहना है कि फिलहाल 'गोबर या गंदगी लगाकर शुद्ध करने' जैसी किसी घटना की आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं है. यदि ऐसी बात साबित होती है तो इस पर भी कार्रवाई संभव है.
फिलहाल मामला जांच में है और आने वाले दिनों में कई और खुलासे हो सकते हैं. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह मामला सिर्फ एक ब्लैकमेलिंग की वारदात है या इसके पीछे किसी बड़े और संगठित अपराध की कहानी छिपी है. पुलिस की आगे की जांच ही इस सवाल का जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: खंडवा में दारोगा की पिटाई का मामला, नशे में नहीं था... सामने आया बड़ा अपडेट
ADVERTISEMENT

