मध्य प्रदेश: खंडवा में दारोगा की पिटाई का मामला, नशे में नहीं था... सामने आया बड़ा अपडेट

खंडवा में सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने सब इंस्पेक्टर अशोक नारगवे की पिटाई कर दी, जबकि अधिकारी हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे। पुलिस जांच में अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और सब इंस्पेक्टर पर भी लापरवाही का केस दर्ज हुआ है.

मध्य प्रदेश में दरोगा की पिटाई
मध्य प्रदेश में दरोगा की पिटाई
social share
google news

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए सड़क हादसे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सड़क पर मौजूद लोग दुर्घटना के बाद गुस्से में इतना बेकाबू हो गए कि उन्होंने वर्दी पहने एक सब इंस्पेक्टर को घेरकर पीटना शुरू कर दिया. 

हैरानी की बात यह रही कि अधिकारी बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगते रहा लेकिन भीड़ का गुस्सा थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ है और इस मामले में अब ताजा अपडेट भी सामना आया है. 

क्या है पूरा मामला है

दरअसल, नर्मदा नगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अशोक नारगवे अपनी अर्टिगा कार से कहीं जा रहे थे. जब वे भेरूखेड़ा गांव के पास पहुंचे तभी उनकी कार तेजी से दौड़ती बाइक से टकरा गई. इस टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. 

यह भी पढ़ें...

हादसे के बाद जब सब इंस्पेक्टर कार से बाहर निकले तो लोगों ने देखा कि वह पुलिस वर्दी में हैं. बस फिर क्या था भीड़ का गुस्सा और भड़क गया. कुछ गांववालों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी नशे में कार चला रहे थे और इसी वजह से हादसा हुआ. 

जैसे ही यह बात फैली, गुस्साए लोगों ने बिना कुछ सोचे-समझे मारपीट शुरू कर दी. उधर अधिकारी बार-बार सिर झुकाकर माफी मांगता रहा लेकिन भीड़ किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं थी. 

पुलिस ने क्या कहा

इस मामले में खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय का बयान सामने आया. उन्होंने बताया कि घायल युवकों की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर अशोक नारगवे के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि सब इंस्पेक्टर पर शराब पीकर ड्राइविंग करने का आरोप गलत है. उनका कहना है कि नारगवे एक अनुशासित अधिकारी हैं और उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोप बिना जांच के आधारहीन हैं.

मारपीट करने वाले पर कार्रावई 

उधर, मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. धनगांव थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भेरूखेड़ा निवासी  रमेश कुंजीलाल पटेल और गजानन बिहारी शामिल हैं. दोनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

ये भी पढें: ग्वालियर: अश्लील कैप्शन के साथ इंस्टा फ्रेंड ने पोस्ट कर दी शादीशुदा महिला की फोटो, आने लगें फोन, लोगों ने पूछा...

    follow on google news