मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सिरस्वाहा गांव में एक किसान की किस्मत अचानक ही बदल गई. यहां के किसान ब्रजेंद्र कुमार शर्मा को अपनी जमीन पर खुदाई करते हुए 5 हीरे मिले हैं. इन हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है और इनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
ब्रजेंद्र ने अपने छह साथियों के साथ पिछले छह महीनों से खेत में खुदाई कर रहे थे. शुरुआत में खास सफलता नहीं मिली थी, लेकिन उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई. उन्हें एक ही जगह से 0.74, 2.29, 0.77, 1.08 और 0.91 कैरेट वजन वाले हीरे मिले.
ब्रजेंद्र ने बताया कि हीरों से मिलने वाली रकम से वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, “इन हीरों की वजह से हमारी मेहनत और भगवान की कृपा दोनों का फल मिला. अब हम अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरी चीजों के लिए इस राशि का इस्तेमाल करेंगे.”
हीरा कार्यालय में होगा जमा
पन्ना के हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने बताया कि सभी हीरे अब हीरा कार्यालय में जमा कर दिए गए हैं. इन हीरों को जल्द ही नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा. नीलामी में जितनी राशि मिलेगी, उसमें से सरकारी रॉयल्टी काटकर बाकी की रकम सीधे किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी.
पन्ना पूरी दुनिया में हीरों के लिए जाना जाता है. यहां कई बार आम किसानों और मजदूरों की किस्मत हीरों के कारण बदल चुकी है. ऐसे ही मौके फिर से देखने को मिले हैं, जब मेहनत और किस्मत ने किसी किसान की जिंदगी बदल दी.
ये भी पढ़ें: नीमच में नशे में धुत कई बाइकों को टक्कर मारने वाले ASI गिरफ्तार, हादसे में एक की हुई थी मौत
ADVERTISEMENT

