नीमच में नशे में धुत कई बाइकों को टक्कर मारने वाले ASI गिरफ्तार, हादसे में एक की हुई थी मौत
नीमच में नशे में धुत पुलिसकर्मी की कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर 1 करोड़ मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की.

एमपी के नीमच में कल शामा यानी 7 नवंबर की शाम भरभड़िया फंटे पर जावद थाना में तैनात एएसआई मनोज यादव ने अपने निजी वाहन से लापरवाही से कार चलाते हुए दो बाइकों को टक्कर मार दी.
इस हादसे में दशरथ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चे और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गएय घायल लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
हादसे के बाद मृतक के परिवारवालों और गांववालों ने मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि परिवार के मुखिया की मौत के बाद घर संभालना मुश्किल हो गया है. इसलिए वे चाहते हैं कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए.
यह भी पढ़ें...
एएसआई आरोपी सस्पेंड
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपी एएसआई मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया और उसे निलंबित कर दिया. जांच में पता चला कि हादसे के वक्त आरोपी नशे में था और कार में शराब की बोतलें भी मिली हैं.
हादसे की वजह से इलाके में गुस्सा फैल गया और परिजन देर तक सड़क पर प्रदर्शन करते रहे. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब सबकी नजरें मृतक परिवार को न्याय मिलने पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें: MP: गुना में 10 साल बाद बेनकाब हुआ दरोगा रामवीर सिंह, ट्रक ड्राइवर माखन कुशवाह मर्डर केस के सारे राज खुले!










