मध्य प्रदेश पीसीएस रिजल्ट 2024 जारी, टॉप 13 में 5 महिलाएं, जानिए उनके अंक

एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम 12 सितंबर 2025 को जारी हुआ, जिसमें देवांशु शिवहरे ने टॉप किया. टॉप 13 में 5 महिलाएं शामिल हैं और कुल 13 डिप्टी कलेक्टर पदों के लिए चयन होना है.

13 टॉपर में से पांच महिलाएं
13 टॉपर में से पांच महिलाएं

न्यूज तक डेस्क

• 06:06 PM • 14 Sep 2025

follow google news

MPPSC मुख्य परीक्षा परिणाम 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने MPPSC मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट आ चुका है. इस लिस्ट में टॉप 13 में 5 महिलाएं हैं. लिस्ट के अनुसार इस बार की एमपीपीएससी परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर पद पर देवांशु शिवहरे ने पहला स्थान पाया. 

Read more!

देवांशु शिवहरे ने कुल 953 अंक हासिल किए. वहीं, दूसरे स्थान पर रहें देवरी तहसील के ऋषव अवस्थी. उन्हें कुल 945.50 अंक प्राप्त हुए.

इस भर्ती के जरिए 13 डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर कैंडिडेट का सेलेक्शन करना है. आयोग की तरफ से फिलहाल मात्र 87 प्रतिशत पदों की रैंक लिस्ट जारी की गई है. जबकि 13 प्रतिशत पद अभी होल्ड पर रखे गए हैं.

कब हुई थी परीक्षा 

ये परिक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. इसमें 10 पदों के लिए एग्जाम हुए थे. जिसमें लगभग तीन हजार से ज्यादा उम्मीदवार बैठे थे. 

टॉप 13 छात्र के नाम और अंक

1- देवांशु शिवहरे- पहली रैंक हासिल करने वाले विजयपुर के देवांशु शिवहरे को ये सफलता चौथे प्रयास में मिली है. उनका कुल अंक 953 (1685 अंक में से) है. वर्तमान में देवांशु गुना जिले में वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

2- ऋषव अवस्थी- मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी नगर के होनहार युवा ऋषभ अवस्थी ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा 2024 में दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है. उन्होंने कुल 945.50 अंक हासिल किया है. 

इसके अलावा तीसरे स्थान पर अंकित ने 942 अंक हासिल किए. चौथे स्थान पर शुभम ने 913 अंक, पांचवे स्थान पर रही हर्षिता दवे ने 893.75 अंक, छठ्ठे स्थान पर रहे रुचि जाट ने 891 अंक, सातवें स्थान पर नम्रता जैन हैं, जिन्होंने  890 अंक हासिल किए. 

वहीं आठवे स्थान पर गिरराज परिहार 859.75 अंक लाने में कामयाब रहें, 9वें स्थान पर स्वर्णा दिवान ने 833.75 अंक, दसवां स्थाम मिला विक्रमदेव सरयम और उन्होंने 765.50 अंक हासिल किए हैं. 

इसके अलावा 11वें स्थान पर शिवानी सिरमचे (761.50 अंक), 12वे स्थान पर जतिन ठाकुर- 759.75 अंक और 13 वें स्थान पर हिमांशु सोनी थे जिन्होंने 716 अंक हासिल किए.

एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 पीडीएफ जारी

बता दें कि एमपीपीएससी (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) का ये रिजस्ल 12 सितंबर 2025 को घोषित कर दिया गया 

ये भी पढ़ें: MPPSC: मैहर की वर्षा का कमाल, 20 दिन की बेटी को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, महिला कैटेगरी में फर्स्ट रैंक लेकर बनीं DSP

    follow google news