मध्य प्रदेश: विधायकों के लिए बनेगा 160 करोड़ का 'रेस्ट हाउस', 102 सुपर लग्जरी फ्लैट्स के साथ मिलेगी हर सुविधा

भोपाल में विधायकों के लिए ₹160 करोड़ की लागत से नया आधुनिक रेस्ट हाउस बनाया जाएगा, जिसमें 102 फ्लैट्स और तमाम हाईटेक सुविधाएं होंगी. यह भवन पुराने रेस्ट हाउस की जगह लेगा और विधायकों को बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करेगा.

MLA Rest House
MLA Rest House

न्यूज तक

• 04:37 PM • 22 Jul 2025

follow google news

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधायकों के लिए एक नया और अत्याधुनिक रेस्ट हाउस बनाया जा रहा है. लगभग ₹160 करोड़ की लागत से बनने वाली इस बिल्डिंग में कुल 102 फ्लैट्स होंगे, जो पूरी तरह से मॉडर्न सुविधाओं से लैस होंगे.

Read more!

दरअसल सोमवार यानी 21 जुलाई को एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने बताया कि नया रेस्ट हाउस न केवल एक भवन होगा, बल्कि यह विधायकों को एक बेहतर कार्य वातावरण भी देगा. इसके निर्माण में नई तकनीकों और आधुनिक वास्तुकला का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

पुराने भवन की जगह अब नई शुरुआत

1958 में बना मौजूदा विधायक विश्राम गृह अब लगभग 67 साल पुराना हो चुका है. समय के साथ उसमें जरूरी सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी. विधायकों की लंबे समय से यह मांग थी कि उन्हें एक ऐसा रेस्ट हाउस मिले जो आज के समय की ज़रूरतों को पूरा कर सके. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने नए भवन के निर्माण का निर्णय लिया है.

क्या-क्या सुविधाएं होंगी नई बिल्डिंग में?

नया रेस्ट हाउस करीब 2600 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनेगा और हर फ्लैट में तीन बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, किचन और टॉयलेट की सुविधा होगी. इसके अलावा हर फ्लैट में विधायकों के लिए अलग से ऑफिस, निजी स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के लिए भी कमरे बनाए जाएंगे.

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि यह पूरा भवन हाई-सिक्योरिटी और डिजिटल तकनीकों से सुसज्जित रहेगा. इसके ज़रिए विधायकों को आरामदायक माहौल में काम करने और रुकने की सुविधा मिलेगी.

डिजिटल भविष्य की ओर कदम

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आने वाले समय में जब विधानसभा पूरी तरह से ई-विधान प्रणाली को अपनाएगी, तब ऐसे आधुनिक भवनों की जरूरत और भी बढ़ेगी. नए रेस्ट हाउस का निर्माण इसी सोच के साथ किया जा रहा है, ताकि विधायकों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप सुविधाएं मिल सकें.

राज्य सरकार ने विधायकों के ऑफिस को भी अपग्रेड करने के लिए बजट में ₹5 लाख की राशि अलग से निर्धारित की है. यह दिखाता है कि सरकार जनप्रतिनिधियों को बेहतर संसाधन देने के लिए प्रतिबद्ध है.

भोपाल में बनने वाला यह नया MLA रेस्ट हाउस न केवल एक भवन होगा, बल्कि यह मध्य प्रदेश की राजनीति में एक नई शुरुआत का संकेत भी देगा. इससे विधायकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और वे अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में और अधिक प्रभावी ढंग से भाग ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ को मिलेगा लुटियंस जोन में आलीशान सरकारी बंगला, जानें पूर्व उपराष्ट्रपतियों को मिलने वाली सुविधाएं

    follow google newsfollow whatsapp