मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसे अपने ही खेत में दफना दिया और फिर अपनी बेटी के साथ फरार हो गया. इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा लगभग 9 महीने बाद हुआ है, जब पुलिस ने आरोपी पति को प्रयागराज से गिरफ्तार किया.
ADVERTISEMENT
यह खौफनाक वारदात रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र की है. देवमुनि मांझी अपनी पत्नी रामवती मांझी और बेटी के साथ जेल रोड स्थित एक खेत पर रहता था. देवमुनि सब्जी की खेती करता था और उसकी पत्नी व बेटी भी इसमें मदद करती थीं. बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर 2024 को रामवती का बेटा अभिलाष मांझी जब खेत पर पहुंचा तो उसे अपनी मां नहीं मिली. बहन से पूछने पर उसे बताया गया कि मां प्रयागराज गई हुई हैं.
काफी तलाश के बाद जब रामवती का कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजनों ने सोहागी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और कुछ ही समय में जो सच सामने आया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था. पुलिस ने जांच के दौरान खेत में खुदाई करवाई तो रामवती का शव कब्र में दफन मिला.
आरोपी बेटी के साथ फरार, पुलिस कर रही है जांच
एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी देवमुनि मांझी अपनी बेटी के साथ फरार चल रहा था. रीवा जोन के डीआईजी ने देवमुनि मांझी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. आखिरकार, पुलिस को 59 वर्षीय देवमुनि मांझी को घूरपुर, प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
पूछताछ में देवमुनि ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी रामवती को कीटनाशक पिलाकर मार डाला था. इसके बाद उसने सबूत मिटाने के लिए खेत में ही एक कब्र खोदी और रामवती के शव को उसमें दफना दिया. इतना ही नहीं, उसने कब्र को छिपाने के लिए खेत में लगी सब्जी की फसल को ट्रैक्टर से उखाड़कर कब्र के ऊपर ढेर लगा दिया और फरार हो गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 'जब पुलिस नहीं सुनी, तो हेलमेट को बना लिया हथियार', CCTV लगाकर चलने वाले राजू पेंटर की क्या है कहानी ?
ADVERTISEMENT