एमपी के सिंगरौली जिले एक युवक ने अपनी पत्नी का गैर मर्द से संबंध होने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी का पड़ोसी युवक से प्रेम संबंध है.
ADVERTISEMENT
दरअसल हाल ही में संतोष गुप्ता नामक के एक युवक ने बैढ़न थाना में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में उसने बताया कि वो जब भी वह काम पर होता है, उसकी पत्नी पूजा गुप्ता पड़ोसी राजेश वर्मा से फोन और व्यक्तिगत मुलाकात के जरिए संपर्क बनाए रखती है.
संतोष ने कहा कि, उनकी पत्नी बच्चों को घर से बाहर निकालकर राजेश से मिलती है और उसके बच्चों ने ही इस बात की जानकारी उसे दी है.
उसने शिकायत में बताया कि एक दिन संतोष घर पहुंचा तो उसने देखा कि बच्चे बाहर खड़े थे और पूजा और राजेश घर के अंदर थे. जब उसने इस बात पर आपत्ति जताई तो उसे और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट करने लगी, इस झगड़े की वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी.
पुलिस से दोनों पर कार्रवाई करने की मांग
संतोष गुप्ता ने पुलिस को सारी कहानी बताते हुए पुलिस से अनुरोध किया है कि उसकी पत्नी पूजा और राजेश वर्मा के प्रेम संबंधों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए. साथ ही, उसने पत्नी और उसके प्रेमी राजेश वर्मा की शादी करवाने की भी बात कही ताकि वे और उनके बच्चे सुरक्षित रह सकें.
जांच हो गई है शुरू
वहीं इस मामले पर सिंगरौली पुलिस के नगर सीएसपी पी.एस. परस्ते ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की भी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह मामला परिवार और समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है, जहां विश्वासघात और संबंधों की जटिलता ने पारिवारिक सुख-शांति को प्रभावित किया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर सही कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें: पहले सरकार गिराने को लेकर बयानबाजी, अब हो गए एक ? दिग्विजय ने कमलनाथ के साथ तस्वीर साझा कर क्या कहा
ADVERTISEMENT